- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएम सूर्य घर बिजली योजना, शिविर का...
Panna News: पीएम सूर्य घर बिजली योजना, शिविर का आयोजन 13 नवम्बर को
- पीएम सूर्य घर बिजली योजना
- शिविर का आयोजन 13 नवम्बर को
Panna News: म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पन्ना कार्यालय द्वारा जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर बिजली योजना के बुधवार 13 नवम्बर को आयोजित शिविर के संबंध में सूचित किया गया है। विद्युत कंपनी के पन्ना एवं पवई संभाग स्तर पर सोलर रूफटॉप योजना का विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में सोलर संयंत्र की स्थापना से होने वाले लाभ, प्रत्यावर्तन अवधि, नेशनल पोर्टल के जरिए उपभोक्ताओं को सीधे बैंक खाते में मिलने वाली सब्सिडी तथा वेण्डर की जानकारी इत्यादि के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। कंपनी के कार्यपालन यंत्री द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से शिविर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। उपभोक्ताओं को एक किलोवाट के सोलर संयंत्र स्थापना पर 30 हजार रूपएए दो किलोवाट पर 60 हजार रूपए एवं तीन अथवा अधिक किलोवाट के संयंत्र स्थापना पर 78 हजार रूपए का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े -क्षमता से अधिक सवारी भरकर धड़ल्ले से जिलेभर में चल रहे ऑटो, अक्सर होते हैं हादसे लेकिन रोकथाम के लिए नहीं होती कार्यवाही
Created On :   12 Nov 2024 12:08 PM GMT