Panna News: पीएम श्री हायर सेकेण्डरी विद्यालय रक्सेहा में प्राथमिक खण्ड के बच्चों को वितरित किए स्वेटर

पीएम श्री हायर सेकेण्डरी विद्यालय रक्सेहा में प्राथमिक खण्ड के बच्चों को वितरित किए स्वेटर
  • पीएम श्री हायर सेकेण्डरी विद्यालय रक्सेहा में
  • प्राथमिक खण्ड के बच्चों को वितरित किए स्वेटर

Panna News: वर्तमान में भीषण ठण्ड पड रही है ऐसे समय में पीएम श्री हायर सेकेण्डरी विद्यालय रक्सेहा के प्राथमिक खंड के 40 बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली। ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आज विद्यालय में 40 जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस प्रेरणादायक पहल के पीछे सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया जिन्होंने समाजसेवा और बच्चों की भलाई के इस नेक कार्य को अंजाम दिया। इस विशेष आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य सुरेश त्रिपाठी सहित कई सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय चंचोरिया की धर्मपत्नि श्रीमती हेमलता चंसोरिया भी उनके साथ थीं जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया। विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों ने इस पहल की भरपूर सराहना की।

Created On :   9 Jan 2025 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story