Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में कालेज चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में कालेज चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित
  • प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय
  • पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में कालेज चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एस.पी.एस. परमार, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा वरिष्ठ प्राध्यापक कें निर्देशन में सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद चौरसिया एवं डॉ. डी.पी. कुशवाहा द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज चलो अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों, एससीए-एसटी व ओबीसी के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं नए पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बी.कॉम. इन रिटेल ऑपरेशन, एआई और फाइंटेक विथ एआई, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, भूगोल, मनोविज्ञान आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना महाविद्यालय में इंडोर एवं आउटडोर गेम्स, एनसीसी, एनएसएस, विद्या वन और बस सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे एनईपी उनके भविष्य को आकार देने में मदद कर सकती है और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए तैयार कर सकती है। विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय एवं संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार की उपस्थिति में प्राध्यापकों द्वारा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अमित दहिया एवं समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति एवं सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा है।

Created On :   17 Jan 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story