- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हरदी ग्राम में अवैध मस्जिदों के...
Panna News: हरदी ग्राम में अवैध मस्जिदों के निर्माण पर हिन्दू व मुस्लिम पक्ष के लोगों ने सौंपा आवेदन

- हरदी ग्राम में अवैध मस्जिदों के निर्माण पर
- हिन्दू व मुस्लिम पक्ष के लोगों ने सौंपा आवेदन
Panna News: जिले की अजयगढ तहसील अंतर्गत धरमपुर के हरदी ग्रामवासियों हिन्दू पक्ष व मुस्लिम पक्ष ने कलेक्टर पन्ना को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम के नेतृत्व में एक आवेदन सौंपा है। जिसमें लेख किया गया है कि ग्राम हरदी में मुस्लिम पक्ष के कुछ व्यक्तियों के लिए पूर्व से दो मजिस्दें निर्मित हैं तथा उन पर उनके द्वारा अपनी इबादत की जाती है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम हरदी में फिरोज खान पिता रसूल खान व मुवीन खान जो कि मुस्लिम संगठनों से पैसे की फडिंग कर गांव में दो जगह अवैध मस्जिदों का निर्माण करा रहे हैं।
जिसमें मुस्लिम पक्ष एवं हिन्दू पक्ष को पूर्ण आपत्ति है एवं जानबूझकर उक्त ग्राम में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से उक्त मस्जिदों का निर्माण बिना कोई मंजूरी के किया जा रहा है। जो पूर्ण रूप से अवैधानिक है जिस पर तत्काल कदम उठाया जाकर अवैध रूप से मस्जिदों का निर्माण कार्य बंद किया जाना न्यायहित में आवश्यक है। यदि निर्माण कार्य बंद नहीं होता है तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की पूर्ण संभावना है।
Created On :   7 March 2025 12:21 PM IST