- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज में निर्माणाधीन नाले से...
Panna News: अमानगंज में निर्माणाधीन नाले से जनता परेशान, ठेकेदार की लापरवाही उजागर
- अमानगंज में निर्माणाधीन नाले से जनता परेशान
- ठेकेदार की लापरवाही उजागर
- नगर परिषद की अनदेखी और ठेकेदार की सुस्ती से अटका काम
Panna News: नगर परिषद अमानगंज द्वारा एसडीएमएफ मद से गुनौर रोड पर पानी की टंकी से थाना तिराहा तक 50 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। हालांकि लगभग तीन महीने पहले शुरू हुआ यह काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार की लापरवाही और कछुआ गति से चल रहे इस कार्य ने न केवल स्थानीय निवासियों को बल्कि व्यापारियों और राहगीरों को भी परेशान कर दिया है।
खुले नाले से बढ़ रही है परेशानियां
बस स्टैंड और अस्पताल के पास स्थित इस इलाके में दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। यही नहीं यहां दवा दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ साप्ताहिक बाजार भी लगता है। ऐसे में खुले नाले के कारण लोग गंदगी, दुर्गंध और असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। बीच से अधूरा छोड़े गए नाले के कारण पानी की निकासी रुक गई है। जिससे गंदा पानी सडक़ों पर जमा हो रहा है और बदबू से स्थानीय व्यापारी बेहद परेशान हैं।
ठेकेदार की लापरवाही बनी मुसीबत
नाले के निर्माण में लापरवाही इतनी अधिक है कि अब तक जितना भी कार्य किया गया है। उसमें गुणवत्ता की कमी स्पष्ट दिखाई दे रही है। काम को अधूरा छोड़ देने के कारण नाला खुले हुए पड़ा है जो न केवल दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए जान का खतरा भी बन गया है।
सीएमओ ने जारी किया नोटिस
तीन दिन पहले नगर परिषद अमानगंज के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर तत्काल नाले का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। नोटिस में स्पष्ट रूप से कार्य की सुस्ती और जनता को हो रही असुविधा का जिक्र किया गया है। इसके बावजूद अब तक ठेकेदार द्वारा कार्य को तेज करने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
व्यापारियों की नाराजगी बढ़ी
नाले के कारण सबसे अधिक परेशान दवा दुकानों के संचालक और अन्य व्यापारी हैं। उनका कहना है कि गंदे पानी और दुर्गंध के कारण ग्राहक दुकान तक आने में हिचकिचाते हैं जिससे उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारियों ने नगर परिषद और ठेकेदार दोनों से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।
जनता की मांग, शीघ्र पूर्ण किया जाये कार्य
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। नाले का निर्माण कार्य पूरा होने में हो रही देरी न केवल प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है बल्कि जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने में नगर परिषद की लापरवाही को भी सामने लाती है।
इनका कहना है
इस संबध में ठेकेदार से बोलता हूँ कि वह जल्द कार्य को पूरा करें।
अंकित सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमानगंज
Created On :   16 Jan 2025 4:29 PM IST