- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के...
Panna News: नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए हुआ लंबित प्रकरणों का निराकरण
- नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए हुआ
- लंबित प्रकरणों का निराकरण
- 2 करोड़ 72 लाख रूपए से अधिक की अवार्ड राशि पारित
Panna News:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय पन्ना सहित पवई एवं अजयगढ न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, जेएमएफसी मोहित बडके, इकरा मिन्हाज, प्रीतम शाह, श्वेता आर्य, तनिष्का वैष्णव, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव उदय कुमार त्रिपाठी, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल चीफ आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करन सिंह व पवन कुमार पाण्डेय एवं असिस्टेंट विजयलक्ष्मी, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी, अभिभाषक संघ के सदस्यगण तथा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
प्रधान जिला न्यायाधीश ने शुभारंभ अवसर पर नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण कर पक्षकारों को लंबी न्यायिक प्रक्रिया से मुक्त करवाने का प्रयास करने का आव्हान किया। जिला न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार ने जानकारी दी कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण हेतु जिला न्यायालय पन्ना में 9 खण्डपीठ, तहसील न्यायालय पवई में 2 खण्डपीठ और तहसील न्यायालय अजयगढ में 1 खण्डपीठ का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों के निराकरण के साथ ही प्रीलिटिगेशन के कुल 387 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं कुल समझौता राशि 69 लाख 61 हजार 776 रूपए एवं लंबित प्रकरणों के कुल 258 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल समझौता राशि 2 करोड 3 लाख 8 हजार 504 रूपए कुल 2 करोड 72 लाख 70 हजार 280 रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई। लोक अदालत मेंं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रूपेश शर्मा द्वारा कई वर्ष से अलग रहे दम्पत्ति के बीच भी साथ रहने का समझौता कराया गया। इस पर पति-पत्नि एक दूसरे को माला पहनाकर एक साथ रहने के लिए सहमत हुए।
यह भी पढ़े -शीतलहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
Created On :   15 Dec 2024 1:26 PM IST