Panna News: पवन रेले को मिला भारत विभूषण पुरस्कार, दिल्ली विधानसभा में किया गया सम्मानित

पवन रेले को मिला भारत विभूषण पुरस्कार, दिल्ली विधानसभा में किया गया सम्मानित
  • पवन रेले को मिला भारत विभूषण पुरस्कार
  • दिल्ली विधानसभा में किया गया सम्मानित

Panna News: पवन रेले पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान रेले व माता श्रीमती लक्ष्मी रेले निवासी कोतवाली के पास पन्ना जो कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड हैं उनको दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत विभूषण पुरस्कारए 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्रीराम निवास गोयल दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें देश भर के गणमान्य व्यक्ति, विधि विशेषज्ञ और प्रमुख सार्वजनिक हस्तियां उपस्थित रहीं। यह पुरस्कार श्री रेले की वकालत के माध्यम से सामाजिक प्रभाव में उनके असाधारण योगदान को मान्यता देता है।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत फुलवारी में मनाया गया संविधान दिवस

पवन रेले ने मैनुअल स्कैवेंजर और सीवर क्लीनर्स जैसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों के अधिकारों के लिए प्रो-बोनो काम के माध्यम से उनके लिए न्याय और समानता की आवाज उठाई है। उनके प्रयासों ने इन उपेक्षित समूहों के मुद्दों पर व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर योगेश मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तिवारी, रामभगत पटेल, विक्रम रेले, शिवानी रेले, पंकज रेले, अमित रेले, अभिषेक रेले और महेंद्र रेले, आशीष दुबे, मुकेश गुप्ता ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके न्याय के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत फुलवारी में मनाया गया संविधान दिवस

Created On :   27 Nov 2024 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story