Panna News: मुटमुरू घाट उतरते समय पिकअप पलटने से सवारी हुए घायल

मुटमुरू घाट उतरते समय पिकअप पलटने से सवारी हुए घायल
  • मुटमुरू घाट उतरते समय
  • पिकअप पलटने से सवारी हुए घायल

Panna News: गत दिनांक २७ जनवरी को कल्दा के बाजार से लौटे रही एक पिकअप गाडी मुटमुरू घाट उतरते समय नीचे वाली घाटी की मोड में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार के लोग पिकअप से गिरकर चोटिल हो गए दुर्घटना में घायल नंदकिशोर चौधरी पिता सिरजवा चौधरी उम्र ५० वर्ष निवासी नयागांव थाना सलेहा में बताया कि पिकअप पलटने से मेरे सिर में चोट लगी है। मेरे अलावा देवेन्द्र गुप्ता निवासी गंज, श्यमासुंदर लखेरा निवासी सलेहा, हरीदीन चौधरी एवं हरिशरण वर्मा निवासी पौसरहा को भी दुर्घटना में चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद हम लोगों को १०८ वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा ले जाया गया। देवेन्द्र गुप्ता, हरीदीन व हरिशरण रेफर होकर पन्ना अस्पताल चले गये हैं एवं श्यामसुन्दर रेफर होकर सतना अस्पताल चला गया। घटना की नंदकिशोर चौधरी द्वारा थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Created On :   29 Jan 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story