Panna News: दिव्यांग बालकों के शैक्षणिक अनुकूलन पर प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण

दिव्यांग बालकों के शैक्षणिक अनुकूलन पर प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण
  • सतत पुर्नावास शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत
  • दिव्यांग बालकों के शैक्षणिक अनुकूलन पर प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण

Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में तीन दिवसीय दिव्यांग बालकों के लिए शैक्षणिक अनुकूलन पर सतत पुर्नावास शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक २९ जनवरी से ३१ जनवरी तक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला प्रशिक्षण में विशेष शिक्षा से संबंधित देश के विभिन्न स्थानों से आए ५० प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समापन समाज सेवी रामबली सिंह सेगर के मुख्य आतिथ्य एवं दिनेश प्रपात सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समापन कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।

समाप दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर चुके व्यक्तियो को आजीवन शिक्षा के लिए अवसर प्रदान करना है। छूटे गए निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने के लिए इस प्रक्रिया पर बल दिया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति विशेष शिक्षा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी और किए जा रहे कार्याे के संबंध में उन्होने अवगत कराया। समापन कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन नीलेश कुमार ने बताया कि सतत पुनर्वास शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी शैक्षिक विकास का स्त्रोत है। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा किया गया।

Created On :   1 Feb 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story