- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना की योग्या तिवारी का क्रिकेटर...
Panna News: पन्ना की योग्या तिवारी का क्रिकेटर से फिटनेस कोच बनने का प्रेरणात्मक सफर
![पन्ना की योग्या तिवारी का क्रिकेटर से फिटनेस कोच बनने का प्रेरणात्मक सफर पन्ना की योग्या तिवारी का क्रिकेटर से फिटनेस कोच बनने का प्रेरणात्मक सफर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401483-whatsapp-image-2025-02-07-at-191847-1.webp)
- योग्या तिवारी मुंबई में रहकर युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत बनीं
- पन्ना की योग्या तिवारी का क्रिकेटर से फिटनेस कोच बनने का प्रेरणात्मक सफर
Panna News: पन्ना जिले की योग्या तिवारी जो फिलहाल मुंबई में रहकर सोशल मीडिया पर युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत बनीं हुईं हैं। बीते दिनों मुंबई के अलग-अलग प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में सुर्खियां बंटोरने वाली योग्या ने अपने कैरियर की शुरूआत क्रिकेट से की थी। योग्या तिवारी के पिताजी मिथिलेश कुमार तिवारी पशु विभाग में कार्यरत हैं व माताजी शासकीय शिक्षिका है। योग्या तिवारी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर व्यावहारिक कसरत युक्तियाँ साझा करती हैं। उनकी व्यक्तिगत परिवर्तन कहानी जिसमें 14 किलो वजन कम करना और 72 किलो से 58 किलो तक पहुँचना अनगिनत फिटनेस टिप्स लोगों को प्रेरित करते हैं। हाल ही में योग्या ने अपने जाने-माने वर्कआउट रूटीन का खुलासा किया जिसने उनके अविश्वसनीय वसा हानि यात्रा को संचालित किया। सोशल मीडिया में फिटनेस के साथ-साथ योग्या ऑनलाइन वर्कआउट ट्रेनिंग भी देती है जिसमे वह अंतर्राष्ट्रीय क्लाइंट को भी ट्रेनिंग देती हैं।
Created On :   8 Feb 2025 11:00 AM IST