- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वारदानें के अभाव में रूकी धान...
Panna News: वारदानें के अभाव में रूकी धान खरीदी, अब मौसम खराब होने से बढी किसानों की धड़कनें
- वारदानें के अभाव में रूकी धान खरीदी
- अब मौसम खराब होने से बढी किसानों की धड़कनें
Panna News: धान खरीदी केंद्र को शुरू हुए करीब एक माह हो गया है। हालांकि मोहन्द्रा में धान खरीदी का केंद्र दूसरे केंद्रों की अपेक्षा कुछ देर से प्रारंभ हुआ था। मोहन्द्रा धान खरीदी केंद्र में लगभग दस हजार क्विंटल धान खरीदी के बाद बारदाना खत्म हो गया था। करीब ०8 दिन गुजरने के बाद भी यहां अधिकारियों द्वारा वारदाने की व्यवस्था नहीं कराई गई है जिससे हजारों क्विंटल धान अभी खुले में पड़ी है। दो दिन से रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी के कारण जिन किसानों की धान वारदाने के अभाव में अभी तक खरीदी केंद्र में अंदर नहीं हो पाई उनकी धडक़नें अब बढ़ गई हैं। और उन्हें अपनी धान खराब होने का डर सताने लगा है।
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर महंगाई, कीट पतंगों, जंगली जानवरों, आवारा पशुओं और मौसम से बचते बचाते किसी प्रकार किसान ने अपनी फसल गाहकर खरीदी केंद्र में पहुंचा दी और वारदाने के अभाव में वह खराब हो गई तो जिम्मेदारी किसकी होगी जबकि किसान दो बार पूर्व में स्लॉट बुक कर चुका है और उनकी तारीख निकलने ही वाली है जबकि नियमानुसार तीसरी बार स्लॉट बुक नहीं होता अगर हो भी गया तो बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ती है।
इनका कहना है
पंजीयन केंद्र में वारदाने का अभाव है हमें इस बात की जानकारी नहीं थी आज ही दिखवाते हैं।
समीक्षा जैन, एसडीएम पवई
Created On :   13 Jan 2025 2:12 PM IST