Panna News: खुला चेंबर बना राहगीरों के लिए खतरा कभी हो सकता है हादसा, इंद्रपुरी कॉलोनी में हादसों का अड्डा बन रहे खुले चेंबर

खुला चेंबर बना राहगीरों के लिए खतरा कभी हो सकता है हादसा, इंद्रपुरी कॉलोनी में हादसों का अड्डा बन रहे खुले चेंबर
  • खुला चेंबर बना राहगीरों के लिए खतरा कभी हो सकता है हादसा
  • इंद्रपुरी कॉलोनी में हादसों का अड्डा बन रहे खुले चेंबर

Panna News: शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित ज्ञानांजलि स्कूल के सामने मंगल भवन के पास और उससे आगे आंगनवाड़ी क्रमांक ०7 के दरवाजे के पास नाली की क्रॉसिंग के खुले चेंबर स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। वर्षों से खुले पड़े इन चेंबरों के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अधिकारियों की लापरवाही बनीं समस्या का मुख्य कारण

मंगल भवन जो गरीबों की शादियों, सांस्कृतिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों का केंद्र है यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। इसके बावजूद इन चेम्बरों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र के निवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी लेकिन उनकी शिकायतें अनसुनी रह गईं। कुछ दिन पहले ही एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया इस खुले चेंबर में फंस गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पलटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

स्थानीय निवासियों की नाराजगी और सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह चेंबर लंबे समय से खुले पड़े हैं और इसकी जानकारी वार्ड पार्षद सहित अधिकारियों को कई बार दी गई है। बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों का इस क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता है फिर भी वह इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। आंगनवाड़ी क्रमांक 7 के पास बने चेंबर के खुले होने से बच्चों और महिलाओं के लिए यह स्थान और भी खतरनाक बन चुका है। स्थानीय लोग अब प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक यह समस्या यूं ही बनी रहेगी। क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

तत्काल कार्रवाई की मांग

यह स्थिति केवल राहगीरों के लिए ही नहीं बल्कि वाहनों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। आए दिन यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। क्षेत्रीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि इन चेंबरों को व्यवस्थित तरीके से ढकने का कार्य तुरंत शुरू होना चाहिए जिससे भविष्य में किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

प्रशासन की चुप्पी से उपजा आक्रोश

जहां एक ओर शहर के अन्य इलाकों में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं वहीं इस क्षेत्र की अनदेखी से स्थानीय निवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि यह समस्या न केवल दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।

स्थानीय जनता की मांग

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन चेंबरों को ढकने का कार्य नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। प्रशासन को चाहिए कि बिना देरी किए इन चेंबरों को ढकने और क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत कार्रवाई करें।

चेम्बर बंद करने जताई उम्मीद

अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब कार्रवाई करता है। निवासियों को उम्मीद है कि उनकी आवाज जल्द ही सुनी जाएगी और इन चेंबरों को ढककर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाएगा।

Created On :   9 Jan 2025 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story