- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वीर बाल दिवस पर पन्ना विधायक ने...
Panna News: वीर बाल दिवस पर पन्ना विधायक ने गुरूद्वारा पहुंचकर दी साहबजादों को श्रृद्धांजलि
- पन्ना में मनाया गया वीर बाल दिवस
- पन्ना विधायक ने गुरूद्वारा पहुंचकर दी साहबजादों को श्रृद्धांजलि
Panna News: वीर बाल दिवस पर पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर साहबजादों को श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने हमारे देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। आज का दिन उनके इसी बलिदान को याद करने का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। उनका यह निर्णय स्वागत योग्य है और मैं उन सभी धर्म गुरुओं को प्रणाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। श्री सिंह ने कहा कि धर्म गुरुओं ने केवल सिख समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। आज शहीदी दिवस पर उन साहिबजादों की शहादत को मैं प्रणाम करता हूं माथा टेकता हूं। कार्यक्रम के दौरान गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और उपस्थित मुख्य अतिथियों का शॉल से सम्मान किया गया। श्री सिंह ने गुरुद्वारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे साहिबजादों की शहादत के दिन यहां आप लोगों के बीच आने का सौभाग्य मिला है। मीडिया से चर्चा के दौरान श्री सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, कमल लालवानी, दुर्गेश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष पन्ना शहर कैलाश गुप्ता, शशि राजे परमार, पार्षद श्रीमती कविता रैकवार, दीपेश व्यास, अजय पाठक, लक्ष्मी यादव, पप्पू यादव, मृगेंद्र गहरवार, संतोष जगवानी, शंकर जगवानी, जगमोहन कोहली और भी कई सिख के समाज के कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा जिला मीडिया ्रप्रभारी दुर्गेश शिवहरे उपस्थित रहे।
Created On :   27 Dec 2024 11:37 AM IST