- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिस जमीन पर पंचायत ने करवाया...
Panna News: जिस जमीन पर पंचायत ने करवाया वृक्षारोपण, दबंगों ने रात में खोद डाले पिलर के लिए गढ्ढे, रैपुरा के ग्राम पंचायत भरवारा का मामला
- जिस जमीन पर पंचायत ने करवाया वृक्षारोपण
- दबंगों ने रात में खोद डाले पिलर के लिए गढ्ढे
- रैपुरा के ग्राम पंचायत भरवारा का मामला
Panna News: रैपुरा तहसील कार्यालय से ०२ किलोमीटर दूर स्थित भरवारा ग्राम पंचायत में शासकीय भूमि पर पिलर के गढ्ढे खोद कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला ९-१० जनवरी की रात्रि का बताया जा रहा है। रैपुरा से पन्ना को जोडने वाली सडक के किनारे कीमती जमीन होने की वजह से दबंगों ने कब्जे का प्रयास किया। १० जनवरी को सुबह जब लोगों ने अचानक सडक किनारे शासकीय भूमि पर गढ्ढे खुदे देखे तो हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने इसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी दी। मौके पर पटवारी ने पहुंचकर पंचनामा भी बनाया। इसके बाद लोगों ने शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल को इस मामले में एक आवेदन भी दिया जिसमें उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन से पौधों को नष्ट कर पिलर के लिए गढ्ढे खोदने का प्रयास किया।
पंचायत ने २.८९ लाख की लागत से कराया था वृक्षारोपण
इसी आराजी खसरा नंबर २७१५/१ के जुज भाग में पंचायत द्वारा कुछ माह पूर्व १५वें वित्त वर्ष की राशि से २.८९ लाख की मदद से वृक्षारोपण किया था। जिसे नष्ट कर यह पिलर खोदे गए हैं। मामले में अभी तक अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास पर किसी भी तरह की पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जिस वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। वहीं गांव के पूर्व जनपद सदस्य सुदामा लोधी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया है। उन्होंने शाहनगर एसडीएम को सौंपे गए आवेदन में नामजद आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन का इस पर कार्यवाही करने का रवैया ढीला नजर आ रहा है। मेरे द्वारा जानकारी देने के बाबजूद किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही। रात्रि में कुछ लोगों द्वारा वृक्षारोपण की भूमि पर जेसीबी से पिलर के गड्ढे खोदे गए है जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं जनपद पंचायत सीईओ को दे दी गई है।
इनका कहना है
मैंने प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को दिया है, फिलहाल गढ्ढों को भरवाने के लिए निर्देश मिले थे।
रामप्रसाद चौधरी, सचिव ग्राम पंचायत भरवारा
मैंने प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को दिया है, फिलहाल गढ्ढों को भरने के लिए निर्देश मिले थे।
जयपाल सिंह, पटवारी भरवारा
Created On :   13 Jan 2025 12:05 PM IST