- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भागवत कथा के पांचवे दिन किया गया...
Panna News: भागवत कथा के पांचवे दिन किया गया श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन
![भागवत कथा के पांचवे दिन किया गया श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन भागवत कथा के पांचवे दिन किया गया श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400115-whatsapp-image-2025-02-03-at-200752.webp)
- डॉ. वीरेंद्र कुमार दीक्षित के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत कथा
- पांचवे दिन किया गया श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन
Panna News: शहर के डाईट के बगल में डॉ. वीरेंद्र कुमार दीक्षित के निवास में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सभी भक्तों को आचार्य श्री भरत जी महाराज द्वारा पंचम दिवस की कथा श्रवण कराई गई। जिसमें श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। महाराज श्री ने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन व धन से सेवा भक्ति करे वहीं आज के समय में धनवान व्यक्ति है। ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा छोडकर गिरिराज की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार बारिश की तब श्री कृष्ण भगवान ने गिरिराज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। इंद्र को भगवान की सत्ता का एहसास हुआ और इंद्र ने भगवान से क्षमा मांगी। कथा में राधे कृष्ण गोविंद गोपाल राधे-राधे भजन ऊपर भक्तों ने खूब आनंद उठाया। सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कथा व्यवस्था में अशोक मिश्रा, दिलीप मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, शनित मिश्रा तथा दीक्षित परिवार का सराहनीय योगदान चल रहा है।
Created On :   4 Feb 2025 10:44 AM IST