Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान

छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान
  • छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने
  • लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान

Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के नेतृत्व में एनएसएस टीम द्वारा गोद ग्राम लक्ष्मीपुर में नशामुक्ति एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस टीम द्वारा ग्रामीणों के बीच नशामुक्ति और स्वच्छता पर चर्चा से हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए ग्राम की साफ.-सफाई की। साथ ही गोद ग्राम लक्ष्मीपुर में एक स्वच्छता रैली का आयोजन, सार्वजनिक स्थल जैसे. बाजार, पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता, मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता संदेश, व्यक्तिगत स्वच्छता पर चर्चा, पौधारोपण तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता संदेश दिया गया।

यह भी पढ़े -व्यवसाई नरेन्द्र शुक्ला व सुशील सिंह ने श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट को दान की भूमि

इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयक डॉ. एम.के. शुक्ला ने कहा कि नशीली दवाएं हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा हैं। हमें इनसे मुक्ति पाने के लिए एकजुट होना होगा। स्वच्छता भी हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा स्वयं सेवकों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. गुलाब धर, डॉ. कविता परवंदा, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया एवं डॉ. श्वेता ताम्रकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और एनएसएस टीम का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम से ग्रामीणों को नशामुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सका।

यह भी पढ़े -57 लाख की लागत से निर्मित होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विधायक पन्ना ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

Created On :   23 Oct 2024 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story