Panna News: अब कोटा में बच्चे नहीं करेंगे आत्महत्या, रेलवे अधिकारी दीपक खैरहा की पुस्तक का विमोचन

अब कोटा में बच्चे नहीं करेंगे आत्महत्या, रेलवे अधिकारी दीपक खैरहा की पुस्तक का विमोचन
  • अब कोटा में बच्चे नहीं करेंगे आत्महत्या
  • रेलवे अधिकारी दीपक खैरहा की पुस्तक का विमोचन

Panna News: कोचिंग सेंटर्स का हब कोटा से आए दिन आने वाली बच्चों की आत्महत्या की घटनाओं के बीच एक सकारात्मक पहल है यू कैन शियोरली विन हाउ टू स्कोर हाई। रेलवे के वित्त सलाहकार पन्ना निवासी दीपक खैरहा ने यह पुस्तक लिखी है। शनिवार 21 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड स्टोर में पुस्तक का विमोचन हुआ। कोटा में अपने कार्यकाल के दौरान आइआरएएस अधिकारी ने वहां पढ़ रहे बच्चों उनके अभिभावकों की भावनाओं को समझा। कोचिंग सेंटर्स की कार्य प्रणाली को करीब से देखा और तनाव मुक्त होकर अच्छे अंक पाने का रास्ता सुझाया।

यह भी पढ़े -लैंडस्केप प्रबंधन योजना पर कर्णावती में आयोजित हुई कार्यशाला

304 पन्नों की इस पुस्तक में 46 चैप्टर्स हैंए जिसमें न सिर्फ बच्चों को प्रतियोगिता की तैयारियों के टिप्स दिए गए हैं बल्कि अभिभावकों के लिए भी गाइडलाइन है जिससे वह समझ सकें कि जिस दौरान उनके बच्चे कोटा में तैयारी कर रहे हैं। उस दौरान उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है। कोटा में हर साल 50 से ज्यादा बच्चे अवसाद में आकर आत्महत्या करते हैं। यह पुस्तक उन्हें रोकने का प्रयास है। खास बात यह है कि पुस्तक सिर्फ प्रेरणा ही नहीं देती है बल्कि अवसाद से उबरने का तरीका भी बताती है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ रेलवे अधिकारी आर. एस. सुनकर, शोभन चौधरी, मोहित सिंहा, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट विराग गुप्त व आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर आदर्श मोदी फोर्टिस एस्कॉर्ट नोएडा के वरिष्ट हृदय रोग सलाहकार पन्ना के डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Created On :   23 Dec 2024 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story