Panna News: पन्ना-अमानगंज बायपास सडक निर्माण का विधायक राजेश वर्मा के साथ पहुंची एमपीआरडीसी की टीम

पन्ना-अमानगंज बायपास सडक निर्माण का विधायक राजेश वर्मा के साथ पहुंची एमपीआरडीसी की टीम
  • पन्ना-अमानगंज बायपास सड़क निर्माण का विधायक राजेश वर्मा के साथ पहुंची एमपीआरडीसी की टीम
  • ठेकेदार पर जमकर बरसे विधायक गुनौर

Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज नगर के लिए एक बड़ी सौगात बनी बाईपास सडक निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सकी और जहां-जहां इसका निर्माण और विकास कार्य हुआ है वह भी घटिया रहा है इस विषय को लेकर इस समाचार पत्र द्वारा लगातार विधायक का ध्यान आकर्षित कराया गया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर गत दिवस निरीक्षण किया था और सख्ती से मामले को उठाते हुए मामला सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा साथ ही यह मामला विधानसभा में भी उठाया और सडक़ के निर्माण और विकास कार्य के जांच के आदेश जारी हो गए। जिसको लेकर आज एमपीआरडीसी सागर के संभागीय प्रमुख एम.के. वर्स और एसडीओ एमपीआरडीसी सडक़ निर्माण कार्य की जांच पर उपस्थित रहे जहां क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश वर्मा के साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सडक़ निर्माण पर पहुंच गए। विधायक श्री वर्मा द्वारा सडक निर्माण की जांच करने आई टीम को कई स्थानों का अवलोकन करने के साथ ही घटिया मटेरियल दिखाया जो सडक़ निर्माण कार्य में अब तक लगाया गया।

ततउपरांत सडक़ निर्माण कार्य के ठेकेदार को आडे हाथों लेते हुए उस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह पैसा हमारी सरकार का है हमारी जनता का है निर्माण और विकास कार्य में अगर कोई गलती हुई तो हम आपके विरुद्ध ठोस कदम उठाते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे। नगर में न जाने कितनी सडक़ दुर्घटना घटित हो चुकी है आपका निर्माण और विकास कार्य कब पूरा होगा और कैसे मजबूत होगा। इस सडक़ की लागत 4 करोड़ 69 लाख रूपए है। जिसमें अब तक लगभग ढाई करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं और आधे स्थान पर सडक़ पूरी तरह से उखडी हुई है और कई स्थानों पर नीचे की ओर चली गई है अर्थात धंस गई है। सडक़ निर्माण में घटिया मटेरियल का जमकर उपयोग किया गया जिससे सडक़ पहले ही कोड में कई स्थानों पर नीचे की ओर धंस गई। विधायक श्र्री वर्मा ने कहा कि सडक निर्माण पूर्ण करने का समय 6 जून 2024 तक था निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कंपनी मजबूती से पूरी सडक़ साफ और सुंदर नहीं बन पाई। मौके पर एमपीआरडीसी की जांच टीम ने भी कई स्थानों के फोटोग्राफ्स लिए और मौके पर उपस्थित रहे ठेकेदार को समय सीमा में मजबूत सडक बनाए जाने के निर्देश दिए।

Created On :   8 Feb 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story