- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गंदगी और अतिक्रमण की चपेट में...
Panna News: गंदगी और अतिक्रमण की चपेट में मोहन्द्रा का श्मशान घाट

- राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते
- गंदगी और अतिक्रमण की चपेट में मोहन्द्रा का श्मशान घाट
Panna News: राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलतेमोहन्द्रा में इस समय अतिक्रमणकारियों का अमृत काल चल रहा है जिसकी मर्जी आए जहां चाहे वहां सरकारी जमीन को खुलेआम हड़पा जा रहा है और यह जिम्मेदार अमला कागज का खेल खेलकर अपने कर्तव्य से इति श्री करता दिखाई दे रहा है। कस्बे में पानी की टंकी के पास स्थित श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण के चलते यह स्थान भी शेष नहीं बचा है। आज हालात यह है कि शमशान में अंदर जाने तक के लिए जगह नहीं है। पोस्टमार्टम हाउस सालों पहले तारवाड़ी के भीतर हो चुका है मृत लोगों की स्मृति में बनाए गए चबूतरे जमींदोज कर वहां खेती होने लगी है। अब सुनियोजित तरीके से शमशान को अवैध कचरा घर बनाकर वहां लोगों की आवक को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बदबू और गंदगी के कारण लोग यहां आना छोड़ दें और अतिक्रमणकारी अपने नापाक इरादों में कामयाब हो सके। पोस्टमार्टम हाउस से लेकर शमशान की पूरी भूमि में सडक़ किनारे कचरे का ढेर लगा है।
दाह संस्कार में जाने के लिए इसी कचरे के ऊपर से लोगों को गुजरना पड़ेगा जबकि बस्ती में मृत हुए लोगों के लिए एकमात्र शमशान घाट यही है। अगर स्थानीय पंचायत सीमांकन कराकर यहां पानी की व्यवस्था और बाउंड्री का निर्माण कर दे तो न सिर्फ यह जमीन सुरक्षित हो जाएगी बल्कि शमशान घाट भी साफ -सुथरा हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने पन्हाई के श्मशान घाट की तरह यहां भी कुआं निर्माण की मांग की है ताकि दाह संस्कार के बाद लोगों को स्नान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। यह मोहन्द्रा का पुराना शमशान घाट है। वर्तमान में यह मुक्तिधाम स्वयं की मुक्ति के लिए तरस रहा है क्योंकि अतिक्रमण की चपेट में है।
यह श्मशान घाट मोहन्द्रा का पुराना श्मशान घाट है वर्तमान में यह मुक्तिधाम स्वयं की मुक्ति के लिए तरस रहा है क्योंकि यह अतिक्रमण की चपेट में है। मेरा मानना है कि यहां दाह उपरांत स्नान हेतु एक जलाशय जैसे कुआं और चारों ओर से सीमा सुरक्षित करने हेतु बाउंड्री बन जाए तो यह स्थान सुरक्षित रहेगा।
प्रवीण कटेहा, निवासी मोहन्द्रा
यहां मेरे स्वयं के परिवारजनों के स्मृति में चबूतरे बनाए गए थे जिन्हें अतिक्रमणकारियों ने नष्ट कर दिया। राजस्व अमले और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि इसे नष्ट होने से बचाएं।
संगीता अग्रवाल, जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अतिक्रमणकारियों की चांदी है वहां साफ -सफाई और सीमांकन करके बाउंड्री बनाए जाने की जरूरत है।
छोटू चौरसिया
यह ग्रामवासियों के लिए चिंतनीय विषय है कि मुक्तिधाम और पोस्टमार्टम हाउस जैसी जगह पर अतिक्रमण हो रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों को धृतराष्ट्र की कुर्सी छोडक़र मुक्तिधाम की जमीन का सीमांकन कर तारबाडी करवाई जाए जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
शिवम सेन, स्थानीय निवासी
इनका कहना है
रोजगार गारंटी की निर्मल नीर योजना से यहां कुएं का निर्माण करा दिया जाएगा बाकी अतिक्रमण के लिए राजस्व अमले को पत्र लिखकर सूचित करेंगे।
राजेंद्र गर्ग, सचिव ग्राम पंचायत मोहंद्रा
Created On :   27 March 2025 12:21 PM IST