Panna News: आचार्य श्री विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई अध्यक्ष पर अवैध वसूली के विरोध में सौंपा ज्ञापन

आचार्य श्री विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई अध्यक्ष पर अवैध वसूली के विरोध में सौंपा ज्ञापन
  • आचार्य श्री विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई अध्यक्ष पर अवैध वसूली के विरोध में सौंपा ज्ञापन
  • विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Panna News: पवई से सात किलोमीटर दूर स्थित श्री विद्यासागर गौ संवद्र्धन एवं संरक्षण समिति द्वारा गौ सदन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें लगभग पांच हजार गौवंश निवासरत हैं। गौ सदन समिति पर गौसेवा के नाम पर किसानों से अवैध वसूली, गौ सेवा के लिए आए चंदे से जमीन अतिक्रमण कर निर्माण कार्य सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार प्रीति पंथी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने लेख किया है कि गुनौर के कृषकों से समिति अध्यक्ष द्वारा गौसदन में गौवंश रखने के एवज में पांच सौ रुपए लिया गए। साथ ही रसीद भी नहीं दी गई।

इसके साथ ही समिति सदस्यों की मिलीभगत से गोबर, दूध एवं गायों को बेचा जाता है जिसकी जांच की जाए तथा गायों के गर्भाधान व पशु एंबुलेंस के लिए भी गौ सेवकों द्वारा किसानों से रुपयों की मांग की जाती है। इसी तरह के कई अन्य आरोपों का ज्ञापन में लेख किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सात दिवस के अंदर इस समिति को भंग नहीं किया जाता व नई समिति का गठन नहीं किया जाता तो बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद में पूरे जिले में किसानों व गौ सेवकों का आवाहन कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इनका कहना है

अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य गौ सेवा के नाम पर अवैध वसूली का धंधा कर रहे है। अध्यक्ष द्वारा गौ संवर्धन के नाम पर वहाँ व्यवसाय हेतु दुकानें बनाई जा रही है

ओमकार पटेल, कार्यकर्ता बजरंग दल

मेरे ऊपर निराधार आरोप लगाया जा रहा है। वर्तमान में गौशाला में क्षमता से अधिक गौवंश मौजूद है। जिसकी देखरेख के लिए पैसा लिया जाता है तो उसकी रसीद दी जाती है।

ज्ञानचंद जैन, अध्यक्ष आचार्य विद्यासागर गौसंरक्षण एवं संवर्धन समिति पवई

Created On :   9 Jan 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story