Panna News: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद परेड का किया गया आयोजन

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद परेड का किया गया आयोजन
  • पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद परेड का किया गया आयोजन
  • पूरे भारत देश में शहीद हुए २१६ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का वाचन किया

Panna News: पुलिस लाईन पन्ना में पुलिस शहीद स्मारक में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उन वीर शहीदों को याद किया जाकर उनका सम्मान किया गया जिन्होंने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौंछावर कर दिये। इस दौरान पर मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश पन्ना राजाराम भारतीय, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, क्षेत्रीय संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व श्रीमती अंजना तिर्की, डीएफओ उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार, डीएफओ दक्षिण पन्ना अनुपम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीएम पन्ना संजय नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ राजीव भदौरिया, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर, एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार, सेनानी होमगार्ड एस.बी. पाण्डेय एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक बखत सिंह ठाकुर, प्रभारी सायवर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -एलआईसी एजेण्टों द्वारा की गई एक दिवसीय हड़ताल

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा ०१ सितम्बर २०२३ से आज दिनांक २१ अक्टूबर २०२४ तक मध्य प्रदेश में शहीद हुए २३ पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों सहित उक्त अवधि में पूरे भारत देश में शहीद हुए २१६ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का वाचन किया जाकर उनकी शहादत को सलामी दी गई। इस दौरान शहीद दिवस परेड का संचालन परेड कमाडंर रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर, सूबेदार संजय सिंह जादौन के द्वारा किया गया। परेड के दौरान पुलिस के 02 प्लाटूनो द्वारा प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति एवं सहायक उपनिरीक्षक मुनीर बेग के नेतृत्व में समस्त वीर शहीदों को सलामी दी जाकर उनको याद किया गया। भारत में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पुलिस स्मृति दिवस 1959 में उस दिन की याद दिलाता है जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा बीस भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था जिसमें दस भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी और सात कैद हो गए थे।

यह भी पढ़े -रैपुरा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

उस दिन से शहीदों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस परेड के दौरान प्राचार्य प्रमोद अवस्थी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से डॉ. निधि राय जिला खेल प्रशिक्षक ग्रेड-1, राहुल गुर्जर जिला खेल प्रशिक्षक ग्रेड-1, धीरज कुमार वर्मा सहायक ग्रेड 3, प्रकाश कुमार अहिरवार, मलखंम्ब प्रशिक्षक राजा भैया कारपेंटर, युवा समन्वयक पन्ना एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, मनहर कन्या विद्यालय एवं अन्य स्कूलों के बच्चों सहित सैकडों की संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -खरीफ की फसल के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा, तीस हजार क्विंटल से अधिक फर्जी धान पंजीयन का अनुमान

Created On :   22 Oct 2024 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story