Panna News: रेत मंडी के लिए स्थल चिन्हांकित करें, कलेक्टर ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश

रेत मंडी के लिए स्थल चिन्हांकित करें, कलेक्टर ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
  • रेत मंडी के लिए स्थल चिन्हांकित करें
  • कलेक्टर ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में पुन: अभियान संचालित कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रेत परिवहन वाले ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों का शहर में आवागमन प्रतिबंधित कर रेत मंडी के लिए स्थल चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा जरूरी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए। उपस्थित समिति सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर एवं रेलिंग मरम्मत तथा जरूरी सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने जिले के चिन्हित छ: ब्लैक स्पॉट पर सडक दुर्घटनाओं में कमी के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा गति सीमा बोर्ड, रम्बल ट्रिप, ब्रेकर, सांकेतिक बोर्ड, रोड मार्किंग इत्यादि कार्य भी प्राथमिकता से कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मडला से पन्ना सीमा तक की छतिग्रस्त पुलिया, साइट शोल्डर, टूटी रेलिंग एवं गढ्ढों में सुधार कार्य तथा जाम की स्थिति पर रोकथाम के लिए कहा। इसी तरह सत्यम पैलेस तिराहा में हाई मास्ट लाइट पोल लगवाने, पन्ना-अमानगंज मार्ग पर रोड एजेंसी द्वारा अंधे मोड पर आयरन क्रेश बेरियल लगवाने, पन्ना-अजयगढ मार्ग में भी आवश्यक कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर सहित लोक निर्माण, परिवहन एवं यातायात सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   25 Feb 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story