- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिना नंबर की बाइक से लूना को मारी...
Panna News: बिना नंबर की बाइक से लूना को मारी टक्कर, शिक्षक चोटिल
- अमानगंज थाना की ग्राम जूडी तपे में
- बिना नंबर की बाइक से लूना को मारी टक्कर, शिक्षक चोटिल
Panna News: अमानगंज थाना की ग्राम जूडी तपे में गत दिनांक २१ अक्टूबर को सुबह लगभग १०:५० बजे अपने घर के सामने सडक़ में मोटरसाइकिल लूना को खड़ा करके स्र्टाट कर रहे ५९ वर्षीय शिक्षक की लूना को बिहरासर की ओर से बिना नंबर की मोटर साइकिल के चालक उमेश कुशवाहा निवासी ग्राम जमुनी द्वारा तेज रफ्तार एवं लापवाही पूर्व मोटल साइकिल चलाते हुए टक्कर मार दी।
यह भी पढ़े -तहसीलदार धान पंजीयन सत्यापन कार्य में बरतें सावधानी: कलेक्टर
जिससे लूना के साथ शिक्षक चंद्रभान सिंह राजपूत गिरकर चोटिल हो गया। दुर्घटना में शिक्षक चंद्रभान के सिर, दाहिने आँख एवं बांये हांथ की गदेली में चोटें आईं। शिक्षक चंद्रभान राजपूत ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है जिस पर आरोपी बिना नंबर की बाइक के चालक उमेश कुशवाह निवासी जमुनी के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २८१, १२५ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -महिला के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी को एक वर्ष का सश्रम कारावास
Created On :   23 Oct 2024 5:25 PM IST