Panna News: श्रीराम हर्षण कुन्ज में मनाया भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव

श्रीराम हर्षण कुन्ज में मनाया भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव
  • श्रीराम हर्षण कुन्ज में मनाया भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव
  • लुटाये गए बताशे और टॉफी

Panna News: नगर के श्रीराम हर्षण कुन्ज में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्राकट्य उत्सव बङे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों से पहुंचे भगवत प्रेमियों ने भगवान श्रीराम की एक छटा देखने के लिये जहां लालायित नजर आये वहीं भगवान के सुन्दर स्वरूप की छटा देखते ही भाव विभोर हो गये। उपस्थित भक्तों ने भगवान के जन्म उत्सव पर सुन्दर सौहरें एवं गीत गाये साथ ही थिरकते नजर आये। दोपहर ठीक 12 बजे मंन्दिर में विराजे श्री मिथिला बिहारी-बिहारणी जू सरकार का प्राकट्य दिवस मनाया गया। ततपश्चात सुगंध कपूर अग्नि और फूूलों एवं जल की मधुर धारा के साथ आरती की गयी। जहां घण्टा, शंख, मृदंग आदि की ध्वनि से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया और भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ आरती का समापन हुआ। सभी भक्तो प्रसाद वितरण किया गया।

लुटाये गए बताशे और टॉफी

जन्मोत्सव के दौरान बताशा, गुलाल, अबीर, कुमकुम टॉफी एवं बच्चों के खिलौने बरसाये गये। इस अवसर पर महंत तुलसीदास जी ने अपने उद्बोधन में बताया की त्याग, तपस्या और बलिदान की मूरत है श्रीराम शील शांति और शक्ति की अनुपम सूरत है श्रीराम सौंदर्य शालीनता का उदाहरण है।

Created On :   7 April 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story