- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा...
Panna News: 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा सप्ताह, जिला जेल में लगाया विधिक जागरूकता शिविर
- 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा सप्ताह
- जिला जेल में लगाया विधिक जागरूकता शिविर
Panna News: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी ०9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा सप्ताह न्यायोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सोमवार को प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय की अध्यक्षता में तथा जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार के निर्देशन में जिला जेल पन्ना में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन तथा बंदी जमानत आदेश संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया। साथ ही महिलाओं की गिरफ्तारी से संबंधित प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी। बंदियों को जेल में अनुशासन बनाए रखने और स्वयं के व्यवहार में आवश्यक सुधार लाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिवक्ता की नियुक्ति एवं आवश्यकता के संबंध में आवेदन संबंधित जानकारी दी गई। शिविर में जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम चीफ आनंद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -चित्रांश मानस मंडल कायस्थ समाज ने किया कलम-दवात का पूजन, आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
Created On :   5 Nov 2024 10:02 AM GMT