- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उपजेल पवई व ग्राम बिरसिंहपुर में...
Panna News: उपजेल पवई व ग्राम बिरसिंहपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
- उपजेल पवई व ग्राम बिरसिंहपुर में
- विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
Panna News: मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के निर्देशानुसार न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत उपजेल पवई में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई द्वारा उपजेल पवई में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया साथ ही उनकी समस्याए सुनीं तथा उनका निराकरण किया गया। उक्त शिविर में मुनिन्द्र कुमार मिश्रा के अतिरिक्त कामता प्रसाद तिवारी पैनल लायर एवं किशन कोरी, विजय कोरी तथा रामकेश कर्बीपंथी पैरालीगल वालेटेरियर्र के अतिरिक्त सूरज कबीर पंथी न्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -कचरा की दुर्गध व मृत पशुओं की बदबू से वन चौकी में रहने को तैयार नहीं वन कर्मी, आठ लाख रूपए की लागत से निर्मित की गई बिल्डिंग हो रही है जर्जर
इसी प्रकार गुरुवार को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के निर्देशानुसार उपजेल पवई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवनीत कुमार वालिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई द्वारा उपजेल पवई में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। साथ ही उनकी समस्याए सुनीं तथा उनका निराकरण किया गया। शुक्रवार को दिनांक ०८ नवम्बर २०२४ को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत ग्राम बिरसिंहपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती हिमांशी ठाकुर भारद्वाज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई द्वारा उपस्थित ग्रामवसियों को शिक्षा के महत्व के बारे में घरेलू हिंसा से संबंधित विधि प्रावधानों एवं महिला उत्पीडन से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
यह भी पढ़े -जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण
Created On :   10 Nov 2024 4:25 PM IST