Panna News: थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे में पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे में पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही
  • थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत सड़क हादसे में
  • पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

Panna News: थाना अमानगंज पुलिस को दिनांक १२ दिसम्बर २०२४ को सूचना प्राप्त हुई कि अमानगंज-सिमरिया रोड पंचवटी ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता अशोक सेन उम्र २५ वर्ष निवासी पगरा थाना अमागनंज को टक्कर मारकर फरार हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर घायल शैलेन्द्र उर्फ शैलू को ईलाज हेतु जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से उक्त वाहन की पहचान की गई।

यह भी पढ़े -सरकार को पेंशनर्स की मांग माननी होगी, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना पहुंचे

वाहन क्रमांक सीजी-०७-सीए-९६९३ जो कि डीजल, पेट्रोल लाने व ले जाने वाला एक टैंकर है। जो कि उक्त दिनांक को गुनौर से सागर डिपो जा रहा था। जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टैंकर एवं चालक गोवर्धन कुर्मी पिता मंजू कुर्मी निवासी लोटना लोटनी सागर को दस्तयाब कर ट्रक को थाना परिसर अमानगंज में सुरक्षार्थ खडा करवाया गया है। मामले में घायल शैलेन्द्र उर्फ शैलू की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर थाना अमानगंज में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई। मामले में आरोपी ट्रक चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध विधिअनुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े -पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

Created On :   15 Dec 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story