Panna News: ग्राम पंचायत भंसूडा में बगैर निर्माण कार्य के निकल गई लाखों रूपए की राशि

ग्राम पंचायत भंसूडा में बगैर निर्माण कार्य के निकल गई लाखों रूपए की राशि
  • ग्राम पंचायत भंसूडा में बगैर निर्माण कार्य के निकल गई लाखों रूपए की राशि
  • मामला सामने आने के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्यवाही को लेकर कछुआ चाल

Panna News: सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं और मदों के अंतर्गत गांवों में होने वाले विकास कार्याें के लिए लाखों रूपए की राशि हर साल ग्राम पंचायतों को दी जाती है किन्तु कई ग्राम पंचायतों में शासन से निर्माण कार्य के लिए मिली राशि भ्रष्टाचार भेंट चढ रही है। मामला सामने आने के बाद भी पंचायत प्रशासन द्वारा जिम्मेदार पंचायत सचिवों व सरपंचों सहित मैदानी अमले के जिम्मेदारों पर प्रभावी तरीके से कार्यवाहियां नहीं होने से पंचाायतों में भ्रष्टाचार को बढावा मिल रहा है। पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भसूडा में बीते वर्षाे के दौरान मनरेगा योजना, १५ वित्त, ५वें वित्त सहित अन्य मदों से स्वीकृत किए गए सम्पूर्ण निर्माण कार्याे की निष्पक्ष रूप से भौतिक तथा तकनीकी जांच की जाये तो इस ग्राम पंचायत में लाखों रूपए का भ्रष्टाचार होने की बात कही जा रही है किन्तु इस ग्राम पंचायत में निर्माण कार्याे की विस्तृत जांच की जगह चंद कामों की ही शिकायत के बाद जांच करवाई की गई। जिन पांच निर्माण कार्याे की जांच करवाई गई उन पांच निर्माण कार्याे में से तीन निर्माण कार्याे की स्थिति इस रूप में सामने आई कि सामग्री आदि के फर्जी देयक लगाकर ०६ लाख ७६ हजार रूपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है किन्तु जिस कार्य के लिए भुगतान की कार्यवाही की गई वह काम ही पूरी तरह से गायब है।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के जरिए हुआ लंबित प्रकरणों का निराकरण

शिकायत के बाद की गई। जांच में ०६ लाख ७६ हजार रूपए का सीधे तौर पर जब गडबड झाला सामने आया तो पंचायत प्रशासन द्वारा पूर्व में पदस्थ रहे पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया और इसके बाद से पंचायत सचिव के विरूद्ध चल रही कार्यवाही की चाल कछुआ स्थिति में बनी हुई है और जिस राशि से निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था वह राशि गबन किए जाने क बाद भी कार्यवाही कब होगी यह चल रही जांच से कहा नहीं जा सकता है।

यह भी पढ़े -न्यायालय पवई में नेशनल लोक अदालत का किया गया आयोजन

बगैर काम के इन कार्याें के नाम पर निकाली गई राशि

ग्राम पंचायत भंसूडा में १५वें वित्त की पंचायत को प्राप्त राशि तथा मनरेगा योजना के कनवरजेन्स स्वीकृत किए गए कुल पांच कार्याे की जांच शिकायत के बाद पंचायत प्रशासन द्वारा करवाई गई थी जिसमें सीसी रोड निर्माण, मजरा ककरहा से बुद्ध सिंह के घर से राजाराम के घर तक के लिए १५वें वित्त के मद से स्वीकृत ०२ लाख ५० हजार रूपए में से ०२ लाख १२ हजार रूपए की राशि निकाली गई। इसी तरह सीसी रोड निर्माण मेन रोड से मझगवां इटौरा से राजाराम रैकवार के घर तक १५वें वित्त से स्वीकृत मद से कुल ०२ लाख ५० हजार रूपए की राशि में से ०२ लाख १२ हजार रूपए की राशि आहरित की गई। वहीं नाली निर्माण राम सुजान गौड़ के घर से प्राथमिक शाला गौडऩ टोला स्वीकृत राशि ०३ लाख ५६ हजार में से ०२ लाख ५२ हजार रूपए की राशि आहरित की गई है इस तरह से उक्त तीनों कामों के लिए कुल ०६ लाख ७६ हजार रूपए की राशि निकाली गई। जिसके काम मौकेे पर पंचायत प्रशासन द्वारा की गई जांच में नही पाई गई। बिना काम के फर्जीवाडा करते हुए करीब पौने सात लाख रूपए का गोलमाल किए जाने बडे मामले के बाद भी अब जो कार्यवाही को लेकर स्थिति है पंचायत सचिव को सिर्फ निलंबित ही किया गया है जबकि यह साफ तौर पर शासन की रााशि की गबन का आपराधिक मामला है।

यह भी पढ़े -पवई में सम्पन्न हुई खण्ड स्तरीय दिव्यांग खेलकूंद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

इनका कहना है

मेरे पति की तबीयत खराब थी जिनका उपचार वह बाहर करवा रहीं थीं इस दौरान पंचायत की जानकारियों से तत्कालीन में पूर्व में पदस्थ सचिव द्वारा मुझे धोखे में रखा गया। मेरे करीबी रिश्तेदार और पंचायत सचिव ने मिलीभगत करते हुए राशि का फर्जी तरीके से हस्ताक्षर और मेरे मोबाइल की जगह रिश्तेदार के दर्ज मोबाइल की ओटीपी का उपयोग करते हुए काम किया गया है। जिनके विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

श्रीमती रंजना सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत भसूडा

Created On :   15 Dec 2024 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story