- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कियोस्क संचालक पर पैसा निकालने का...
Panna News: कियोस्क संचालक पर पैसा निकालने का आरोप, शाखा प्रबंधक एवं पुलिस थाना में की शिकायत
- कियोस्क संचालक पर पैसा निकालने का आरोप
- शाखा प्रबंधक एवं पुलिस थाना में की शिकायत
Panna News: तहसील गुनौर अंतर्गत मुड़वारी में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कियोस्क बैंक के संचालक पर मुरकुछु निवासी वयोवृद्ध विश्वनाथ आदिवासी द्वारा स्टेट बैंक सलेहा एवं पुलिस थाना सलेहा में शिकायत किया कि मेरे द्वारा कियोस्क बैंक से पैसा नहीं निकाला गया और न ही फिंगर लगायें और खाते से 30 हजार रुपए कियोस्क संचालक द्वारा निकाल लिए गए।
इसकी जानकारी हितग्राही को तब लगी जब वह अपने पुत्र के साथ दूसरे बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया तब उसे बैंक संचालक द्वारा बताया गया कि आपके खाते में सिर्फ ०5 हजार 600 रुपए शेष हैं। यह सुनकर हितग्राही तुरंत ही एसबीआई शाखा सलेहा पहुंचा और उसने खाते का स्टेटमेंट बैंक से निकलवाया तब स्टेटमेंट द्वारा पता चला की हितग्राही के खाते में 35 हजार 600 रुपए में से 30 हजार रुपए अलग-अलग दिनांक को निकाल लिए गए। विश्वनाथ आदिवासी द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा खाता राकेश सोनी निवासी मुड़वारी के कियोस्क बैंक सेन्टर में खाता खुला था जिससे मेरे तीस हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। जिला प्रशासन से वयोवृद्ध ने कारवाई की मांग की है।
Created On :   8 Jan 2025 2:40 PM IST