- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रोमांचक मुकाबले में पत्रकार इलेवन...
Panna News: रोमांचक मुकाबले में पत्रकार इलेवन की शानदार जीत, प्रशासन इलेवन को 5 विकेट से हराया
- रोमांचक मुकाबले में पत्रकार इलेवन की शानदार जीत
- प्रशासन इलेवन को 5 विकेट से हराया
Panna News: शहर के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में चल रही विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में पत्रकार इलेवन ने प्रशासन इलेवन को आखिरी ओवर में 5 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले की शुरुआत टॉस से हुई जिसमें प्रशासन इलेवन के कप्तान तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में प्रशासन इलेवन की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान अखिलेश प्रजापति पहले ही ओवर में कैच आउट हो गए लेकिन इसके बाद पटवारी सुरेंद्र बागरी ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। हालांकि वह भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और अमर सिंह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा और प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। रोहित मिश्रा ने ताबडतोड अर्धशतक जमाया जिससे प्रशासन इलेवन ने 12 ओवर में 140 रनों का मजबूत स्कोर खडा किया।
पत्रकार इलेवन की ओर से अमर सिंह, मोहम्मद इदरीश, अजय द्विवेदी और शिवकिशोर पाण्डेय ने बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को बडे स्कोर तक पहुंचने से रोकने की पूरी कोशिश की। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम ने तेज शुरुआत की। कप्तान अनिल तिवारी और कादिर खान ने शानदार शॉट लगाए और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद नदीम उल्ला खान और अमित राठौर ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन जोडे। मैच का रोमांच आखिरी ओवर में चरम पर पहुंच गया जब पत्रकार इलेवन को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी। दबाव भरे इस ओवर में बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और जरूरी रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। पत्रकार इलेवन के कप्तान अनिल तिवारी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि अमर सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए पुरस्कृत किया गया। इस जीत के साथ पत्रकार इलेवन ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और दर्शकों को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला।
Created On :   9 Feb 2025 12:42 PM IST