Panna News: प्राचार्याे के साथ बैठक कर संयुक्त संचालक शिक्षा ने की समीक्षा दिए निर्देश, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों तथा परिणामो में सुधार के लिए हुआ मंथन

प्राचार्याे के साथ बैठक कर संयुक्त संचालक शिक्षा ने की समीक्षा दिए निर्देश, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों तथा परिणामो में सुधार के लिए हुआ मंथन
  • प्राचार्याे के साथ बैठक कर संयुक्त संचालक शिक्षा ने की समीक्षा दिए निर्देश
  • बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों तथा परिणामो में सुधार के लिए हुआ मंथन

Panna News: संयुक्त संचालक शिक्षा मनीष वर्मा गत दिवस अपने संभागीय भ्रमण के अंतर्गत पन्ना पहुंचे एवं पन्ना में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में विद्यालयों के प्राचार्याे के साथ बैठक कर गत वर्ष में आए १०वीं एवं १२वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामो पर संस्था के प्राचार्याे के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए मंडल द्वारा आयोजित कक्षा १०वीं एवं १२वीं की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने पर मंथन कर निर्देश दिए गए। संयुक्त संचालक शिक्षा सागर के साथ पहुंची संभाग की टीम में सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर एम.के.चढ़ार के साथ आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना रवि प्रकाश खरे, अतिरिक्त परियोजन समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान श्रीमती भारती श्रीवास्तव, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र अजय गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहायक परियोजना समन्वयक विभूति मोहन पटेरिया, जिला व्यावसायिक समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने मंडल परीक्षाओं में बेहतर परिणामों के लिए जिला विकासखण्ड एवं संस्था स्तर पर की जा रही अकादमिक तैयारियों के संंबंंध में अवगत कराया गया तथा बेहतर परिणामों के लिए संयुक्त संचालक को आश्वस्त किया गया।

आयोजित बैठक में संयुक्त संचालक द्वारा गत सत्र २०२३-२४ में मंडल की बोर्ड परीक्षाओ में उन विद्यालयो के प्राचार्याे जिनके परिणाम ३० प्रतिशत से नीचे रहे उन प्राचार्याे के साथ कम परीक्षा परिणामों के कारणों की चर्चा की गई। इसके बाद संयुक्त संचालक ने गत वर्ष सर्वाधिक परीक्षा परिणाम रहे विद्यालयों के प्राचार्याे को बुलाया गया और अच्छे परिणाम लाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी सांझा करने के निर्देश दिए गए जिस पर सीएम राइज मॉडल स्कूल अजयगढ के प्राचार्य वीरेन्द्र मिश्रा ने अपने विचार साझा करते हुए संस्था में हुए प्रयासों की जानकारी देकर प्राचार्याे को प्रेरित किया गया। संयुक्त संचालक श्री वर्मा ने वर्तमान सत्र के मासिक, त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परिणामों की समीक्षा करते हुए निदानात्मक कक्षाओं के सफल संचालन एवं राज्य जिला स्तर से प्रदत्त महत्व पूर्ण पाठय सामग्री माड्यूल के वितरण को प्रत्येक विद्यार्थियों तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्याे को निर्देश दिए गए।

संयुक्त संचालक ने संंस्था में शिक्षकों को सक्रिय रहने के लिए वॉक टॉक एवं चॉक के सिद्धांत विस्तृत ढंग से समझाया गया। आपने बताया कि शिक्षकों को वॉक मतलब कक्षा में चलते हुए कक्ष निरीक्षण करना एवं विद्यार्थियों की गतिविधियो पर ध्यान देना है टॉक मतलब शिक्षकों को कक्षा में सक्रिय बनाये रखने हेतु विद्यार्थियोंं से शिक्षण के दौरान बीच-बीच में उनकी विषय की तैयारियों एवं कठिनाइयों के क्षेत्र में चर्चा करना है और चॉक का मतलब विद्यार्थियों से शैक्षणिक संवाद करते हुए उन्हें ब्लैक बोर्ड पर जटिल अवधारणाओं को अनिवार्यत: सरलीकृत कर स्पष्ट करना चाहिए तभी विद्यालय का सफल संचालन होगा। आयोजित बैठक में शासन की छात्र हितैषी योजनाओ छात्रवृत्ति वितरण, अपार आईडी तथा प्रधानमंत्री जी के परीक्षा पे चर्चा पर बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक मेंं उन्होंने कहा कि विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों के लिए प्रकरणों के निपटारे के लिए शीतकालीन अवकाश में शिविर आयोजित किए जाये।

Created On :   3 Jan 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story