Panna News: जेके सीमेण्ट ने सीएसआर से महिलाओं के लिए सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्रों का किया शुभारंभ

जेके सीमेण्ट ने सीएसआर से महिलाओं के लिए सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्रों का किया शुभारंभ
  • जेके सीमेण्ट ने सीएसआर से महिलाओं के लिए
  • सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्रों का किया शुभारंभ

Panna News: जेके सीमेण्ट पन्ना द्वारा सीएसआर मद से २९ जनवरी को ग्राम पुरैना और कमताना में लोक कल्याण भूमिका समिति के सहयोग से महिलाओं के लिए सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन किया गया। यह पहल स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके कौशल विकास को बढावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का आयोजन यूनिटहेड कपिल अग्रवाल और एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में किया गया। इन दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन सीएसआर इंडिया हेड श्रीमती शिल्पा जायसवाल एवं सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर ग्राम कमताना के सरपंच सुखदेव लोधी, अनिल पाण्डेय, रामदास प्यासी तथा लोक कल्याण भूमिका समिति से नरेंद्र शर्मा एवं श्रीमती रेखा उपस्थित रहे। इसके अलावा सीएसआर टीम से श्रीमती साधना गुप्ता और राकेश चौरसिया ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम

इन प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी और अपने परिवारों की आजीविका में योगदान कर सकेंगी। जेके सीमेंट का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

स्थानीय नेतृत्व और सामुदायिक सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए इस पहल की सराहना की। सीएसआर दिल्ली से एचओ श्रीमती शिल्पा जायसवाल ने कहा कि जेके सीमेंट में न केवल औद्योगिक विकास में योगदान दे रहा है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बना रहा है। यह पहल उनकी आजीविका सुधारने और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। जेके सीमेंट पन्ना सीएसआर की योजना है कि आने वाले वर्षों में ऐसे और भी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। यह पहल न केवल महिलाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय

Created On :   30 Jan 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story