- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेके सीमेन्ट हादसा, समाजवादी पार्टी...
Panna News: जेके सीमेन्ट हादसा, समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
![जेके सीमेन्ट हादसा, समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन जेके सीमेन्ट हादसा, समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400524-whatsapp-image-2025-02-04-at-193545.webp)
- पन्ना जिले में सिमरिया के पुरैना-पगरा स्थित जेके सीमेन्ट
- जेके सीमेन्ट हादसा, समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
Panna News: पन्ना जिले में सिमरिया के पुरैना-पगरा स्थित जेके प्लंाट की निर्माणाधीन दूसरी यूनिट में हुए हादसे की जांच और मृतकों के आश्रितों को ०१-०१ करोड़ की राशि का मुआवजा दिए जाने एवं घायलों को ५०-५० हजार रूपए की राशि देने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सांैपा गया। जिसे संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने लिया। सपा जिलाध्यक्ष दशरथ यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि हादसा औद्योगिक सुुरक्षा मानकों की अनदेखी और गंभीर लापरवाही की वजह से हुआ है। मृतकों और घायलों की वास्तविक स्थिति छुपाई जा रही है। जिस तरह से हादसा हुआ है उससे मलबें से दबने से ३०-३५ से लोगों की मौत होने की आशंकायें है जिसकी सच्चाई के लिए उच्चस्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए।
ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना दिनांक के बाद से मृतकों की सूची प्रदान की जाये। कहा गया है कि जेके सीमेन्ट पुरैना-पगरा से संबंधित लोडर वाहनों, डम्फर आदि से पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की जांच की जाये। जन सुरक्षा की दृष्टि से यह जरूरी है कि जेके सीमेन्ट में कंपनी अपनी बायपास रोड से वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था करें। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जेके सीमेन्ट में कर्मचारियों तथा मजदूरों के कार्य के लिए स्थानीय लोगों को रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में एस.डी. वर्मा सरंक्षक सपा, सतीश दुबे प्रवक्ता सपा, देवेन्द्र लोधी, नीरज यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, नत्थू सिंह यादव सरपंच, श्मशेर खान, राजा पंडित, अमर सिंह, मुन्ना अहिरवार, प्रताप ङ्क्षसह यादव, देवेन्द्र लोधी, रामभजन, अफसर, रामबाबू शर्मा, गणेश शर्मा उर्फ पप्पू शामिल रहे।
Created On :   5 Feb 2025 2:50 PM IST