Panna News: हरवंशपुरा के दंगी तालाब से जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत

हरवंशपुरा के दंगी तालाब से जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत
  • जल गंगा संवर्धन अभियान 2025
  • हरवंशपुरा के दंगी तालाब से जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत

Panna News: जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 की शुरुआत शाहनगर जनपद पंचायत के मंहगवा सरकार पंचायत के ग्राम हरवंशपुरा के स्थानीय दंगी तलाब से की गई। यह अभियान 25 जून 2025 तक चलेगा अभियान के तहत जनपद पंचायत शाहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित मालवीय, शाहनगर अनुविभागीय अधिकारी श्रुति अग्रवाल, सरपंच अनिल चौधरी, उपयंत्री श्रीराम लोध, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संजय खरे सहित स्थानीय पंचगण एवं महिलायें, ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान तलाब के जीर्णोद्धार के लिये सभी ने शुरूआत की तत्पश्चात मंहगवां सरकार पंचायत में रैली निकालकर राशन पोर्टल केवाईसी, पीएम अवास सर्वे एवं किसान फार्मर, समग्र आईङी के बारे में सभी को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैली निकाली गई।

Created On :   1 April 2025 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story