Panna News: विधानसभा घेराव को लेकर प्रभारी आशीष बागरी ने ली बैठक

विधानसभा घेराव को लेकर प्रभारी आशीष बागरी ने ली बैठक
  • मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा १६ दिसम्बर को मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव
  • विधानसभा घेराव को लेकर प्रभारी आशीष बागरी ने ली बैठक

Panna News: मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा १६ दिसम्बर को मध्य प्रदेश विधानसभा का घेराव किया जा रहा है। जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी में ब्लाकों के प्रभारी नियुक्त किये हैं। पन्ना ब्लाक के बनाये गये प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री आशीष बागरी व श्रीमती आस्था तिवारी ने बैठक ली। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा विशेष रूप से मौजूद थे। प्रभारी आशीष बागरी ने ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि अत्याचार, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

यह भी पढ़े -वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत, जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

श्रीमती आस्था तिवारी ने कहा कि पूरा प्रदेश कर्ज में डूब चुका है, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने जनहित को देखते हुए विधानसभा घेराव का निर्णय लिया। हमारे जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी, व्ही.एन. जोशी, दीपक तिवारी, वैभव थापक, हीरालाल विश्वकर्मा, सरदार सिंह यादव, रेहान मोहम्मद, लखन केवट, सत्यजीत सिंह परमार, मुश्ताक हुसैन, मौसिन हुसैन, रज्जन यादव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए घर-घर किया जा रहा है संपर्क

Created On :   15 Dec 2024 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story