Panna News: परीक्षाओं के दृष्टिगत स्पीकर, डीजे वालों का करें समय निर्धारित: अपर मुख्य सचिव

परीक्षाओं के दृष्टिगत स्पीकर, डीजे वालों का करें समय निर्धारित: अपर मुख्य सचिव
  • परीक्षाओं के दृष्टिगत स्पीकर, डीजे वालों का करें समय निर्धारित: अपर मुख्य सचिव
  • निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सतत निरीक्षण करें

Panna News: स्कूल की मुख्य परीक्षाओं को देखते हुए स्पीकर, डीजे बजाने वालों का समय निर्धारित करें। गेहूं उपार्जन की तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित करें। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संकट का निराकरण भी समय के पूर्व किया जाए। साथ ही सीएम राइज विद्यालय में बिजली, सडक, पानी की सुविधा सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन अंतर्गत सडकों का रेस्टोरेशन अभियान के रूप में हो एवं सभी कलेक्टर स्कूल बसों की सघन जांच कराएं। साथ ही केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत भू-अर्जन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। उक्त निर्देश अपर मुख्य सचिव एवं सागर संभाग के प्रभारी सचिव एस.एन. मिश्रा ने सागर संभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सागर में दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित संभाग आयुक्त डॉॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत, रेंज डीआईजी, अपर कलेक्टर पन्ना नीलाम्बर मिश्र, पुलिस अधीक्षक सहित समस्त संभागीय एवं जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कुल आवश्यकता का आंकलन किया जाए जहां भी पेयजल संकट उत्पन्न होता है वहां अभी से कार्य योजना तैयार करें और निराकरण करें जिससे पेयजल संकट उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गेहूं उपार्जन का कार्य होगा। सभी गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों एवं बारदाना की मांग आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। श्री मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहना चाहिए एवं मुख्य सडकों, नालों पर कहीं भी अतिक्रमण न हो यह भी सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सतत निरीक्षण करें।

Created On :   30 Jan 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story