Panna News: बच्चों के इनोवेशन से प्रभावित होकर थाना प्रभारी ने किया बच्चों को प्रोत्साहित, बच्चों व शिक्षकों को किया सम्मानित

बच्चों के इनोवेशन से प्रभावित होकर थाना प्रभारी ने किया बच्चों को प्रोत्साहित, बच्चों व शिक्षकों को किया सम्मानित
  • बच्चों के इनोवेशन से प्रभावित होकर थाना प्रभारी ने किया बच्चों को प्रोत्साहित
  • बच्चों व शिक्षकों को किया सम्मानित

Panna News: शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए नवाचार और इनोवेशन कार्यक्रम में बच्चों की कला एवं मेहनत से प्रभावित होकर रैपुरा में पदस्थ थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने नवाचार में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुलिस थाना परिसर में आमंत्रित किया। जहां उन्होंने प्रत्येक बच्चे को सम्मानित किया एवं उन्हें ट्राफी भेंट की। उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य बच्चोंं को प्रोत्साहित करना है जिससे उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा मिल सके एवं अपने हुनर को आगे ले जा सके। बच्चों को पूरे पुलिस स्टाफ ने अपने हाथों से शील्ड भेंट की। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि हमें लगा कि शिक्षकों ने अथक परिश्रम कर ऐसे सृजनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाया है जो बड़े-बड़े स्कूलों में नहीं हो पाता वह एक शासकीय स्कूल ने किया इसलिए हमने शिक्षकों को भी सम्मानित किया है।

शिक्षकों ने कहा यह हमारे और बच्चों के लिए गर्व की बात

शिक्षकों ने बताया कि बच्चों को उनके कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया यह बच्चों और हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चे अब आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक होंगे। हमारा उद्देश्य अंतिम बैच के बच्चों की भी प्रतिभा को निखारना है। शिक्षक अनिल खरे इस कार्यक्रम के आयेाजक रहे।शासकीय कन्या हाई स्कूल के शिक्षक अनिल खरे ने बताया कि हमारे स्कूल एवं कार्यक्रम में सहभागी बने अन्य स्कूलों के शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की। इस कार्यक्रम के जरिए हमारा उद्देश्य कक्षा के आखिरी में बैठे बच्चे की प्रतिभा को पहचानना एवं उसे बाहर लाना है। जो बच्चे पढ़ाई में ठीक से रुचि नहीं ले पाते वह ऐसे कार्यक्रमोंमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा को सामने लाते हैं। कार्यक्रम में कन्या माध्यमिक शाला की प्राचार्य ममता खरे, शालिनी खरे, ममता रैकवार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

सम्मान समारोह में उत्साहित दिखाई दिया पुलिस स्टॉफ

सम्मान समारोह में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने जब कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की तो पुलिस स्टाफ भी उत्साहित होकर भागीदार बना। साथ ही बच्चों को सम्मानित करने में आगे आए। इनमें प्रधान आरक्षक नीरज बागरी, चांदनी जैन, मुबीन अहमद, राजेश मरावी, आरक्षक सुल्ताना बी, दीक्षा सिंह, राजेश पटेल, अतुल सिंह, भागवत सिंह एवं किरण पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Created On :   29 Jan 2025 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story