Panna News: विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में हो: कलेक्टर

विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में हो: कलेक्टर
  • विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में हो: कलेक्टर
  • कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी विभागीय गतिविधियों का गंभीरतापूर्वक क्रियान्यवन एवं लंबित शिकायतों का निराकरण समय सीमा में प्राथमिकता के साथ करें। इसके अलावा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक आसानी से पहुंचाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। इस दौरान समाधान ऑनलाइन के विभागवार चयनित विषयों एवं 100 दिवस से अधिक समयावधि के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों सहित गत अक्टूबर माह की विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की प्रगति और टीएल एवं जनसुनवाई पत्रों तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिक सेवाओं के प्रदायगी की स्थिति की समीक्षा की गई।

यह भी पढ़े -सिद्धचक्र महामंडल विधान में आठवें दिन चढ़ाए गए १०२४ अध्र्य, महामंडल विधान का आयोजन हुआ पूर्ण

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के शिकायती प्रकरणों में सटीक व संतुष्टिपूर्ण उचित गुणवत्ता का जवाब दर्ज किया जाए। प्राथमिकता के साथ आगामी दिसम्बर माह में अव्वल रैंकिंग के लिए अभी से सार्थक प्रयास करें। विभागीय कार्यों के साथ नियमित रूप से शिकायती प्रकरणों का निपटारा भी नियमित मॉनीटरिंग कर किया जाए। सभी एल-1 स्तर के अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त एडीएम एवं तहसीलदार को इस सप्ताह में राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का सजगता के साथ निराकरण कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -कुदवा से बनी रोटी खाने से दो परिवारों के नौं लोग बीमार, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर

आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वर्चुअल जुडे बीएमओ से लापरवाह एएनएम, सीएचओ और अन्य मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली। इस दौरान आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अधीनस्थ अमले पर नियंत्रण के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिले में 70 प्लस आयु के 42 हजार से अधिक एवं 34 हजार से अधिक संबल हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाए जाना हैं। इस संबंध में शुरूआती तौर पर ग्राम पंचायतों को प्रतिदिन पांच कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस कार्य में सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के आवश्यक सहयोग के लिए कहा। आशा एवं एएनएम को भी प्रतिदिन दो-दो कार्ड का टारगेट दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन में पटवारी, सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी उपस्थिति के दरम्यान हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा कर पात्र लोगों को लाभांवित करें। इस दौरान कोटवार एवं भृत्य के सहयोग से घर-घर संपर्क कर हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जाए।

यह भी पढ़े -कुदवा से बनी रोटी खाने से दो परिवारों के नौं लोग बीमार, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर

लोकसेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा

जिला कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभागवार चिन्हित सेवाओं के क्रियान्यवन की समीक्षा कर समय सीमा में नागरिक सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व महाअभियान अंतर्गत किसान व नागरिक सेवाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में पेंशन हितग्राहियों की समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी की निकायवार जानकारी लेकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रकरणों में शीघ्रतापूर्वक समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत अन्य ग्रामों के चयन हेतु जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में न्यायालयीन अवमानना याचिकाओं की समीक्षा भी की गई। साथ ही अधिकारियों को शाला, छात्रावास व स्वास्थ्य केन्द्रों के भ्रमण तथा रिपेार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारी प्रति सप्ताह कम से कम एक बार आवंटित संस्था का निरीक्षण जरूर करें और कमियों के बारे में अवगत कराएं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के भ्रमण के दौरान बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी देखें।

इस दौरान धान उपार्जन की तैयारी, केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत मुआवजा वितरण तथा शीघ्र सहमति पत्र प्राप्त करने की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को अनिवार्य रूप से 30 नवम्बर तक धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं के सत्यापन के निर्देश दिए। साथ ही चेक लिस्ट अनुसार खरीदी केन्द्र की सुविधा का अवलोकन कर रिपेार्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। समस्त तहसीलदारों को टोकन वितरण के माध्मय से पुलिस बल की उपस्थिति में समक्ष में खाद वितरण कराने तथा समन्वय के साथ आवश्यक तैयारी के निर्देश भी दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य के अतिरिक्त शासन के नवीन निर्देशों के तहत अन्य तकनीकी एवं कार्यपालिक पद पर नियुक्ति के लिए भी पात्रतानुसार आवेदन प्रेषित करने के लिए कहा। सोलर विलेज के चयन तथा कार्यालय भवनों में सोलर पैनल स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यवाही की प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही वित्त विभाग के निर्देश के तहत 2005 से पूर्व नियुक्त शत प्रतिशत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के डीपीएफ ऑनलाइन करने के लिए निर्देशित किया। हम होंगे कामयाब अभियान पखवाडा के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की गई।

संविधान दिवस पर होंगे कार्यक्रम

टीएल बैठक में मंगलवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मौके पर जिले में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन नागरिकों की सहभागिता के साथ होगा। शासकीय कार्यलयों, शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायत भवन सहित अमृत सरोवर साइट्स में संविधान प्रस्तावना के वाचन तथा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान की थीम पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता और सभी ग्राम पंचायतों में संविधान स्वाभिमान यात्रा के आयोजन तथा डॉ. भीमराब अम्बेडकर के संविधान निर्माण में योगदान का स्मरण करने और संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजली सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा नागरिकों को मूल कत्र्तव्यों की जानकारी से अवगत कराने संबंधी कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए।

Created On :   26 Nov 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story