Panna News: धर्मांतरण व मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त कराने हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन

धर्मांतरण व मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त कराने हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन
  • धर्मांतरण व मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त कराने
  • हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन

Panna News: धरमपुर थाना क्षेत्र के हरदी गांव में एक हिन्दु युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना से नाराज व बाल्मीक समाज के मुक्तिधाम का सीमांकन उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद एक वर्ष बाद भी नहीं हो पा रहा है। जिससे नाराज हिन्दू जागरण के प्रांत सह संयोजक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में एसडीएम अजयगढ व तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया कि एक धर्म विशेष के अनुयायियों द्वारा भोले-भाले लोगों को बहलाकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े -पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद को बताया स्मार्ट सिटी

वहीं मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त कराने से नाराज लोगों द्वारा तीखी नाराजगी व्यक्त की गई जिस पर तहसीलदार अजयगढ द्वारा ३० नवम्बर २०२४ तक सीमांकन कराने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जिला प्रचार प्रमुख विजय कुमार, अनिल, रामकुमार बाल्मीक, वीरेंद्र जैन, बृजेंद्र खटीक, मलखान, रामबाबू, प्रदुम्न, आशुतोष, विनय, नीरज, कुमार, राकेश कुमार, नीरज गुप्ता, सतीश, अशोक, जतिन, रोहित, विजय कुमार, मोहन रवि कुमार, अजय, मनीष कुमार, प्रतुल एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कहा गया कि अगर शासन-प्रशासन उक्त मांगों को गंभीरता से लेकर उनका निराकरण नहीं करता तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

यह भी पढ़े -लाडली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त का वितरण 9 नवम्बर को

Created On :   9 Nov 2024 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story