- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय उ.मा. विद्यालय बिसानी के...
Panna News: शासकीय उ.मा. विद्यालय बिसानी के छात्र-छात्राओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
- छठवीं से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
- शासकीय उ.मा. विद्यालय बिसानी में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हायर सेकेन्ङरी में छठवीं से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण 29 जनवरी को दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर किया। साथ ही अपने शरीर के प्रति सजग एवं स्वच्छ रहने की हिदायत भी दी गयी। इस दौरान बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सीएचओ निशि विश्वकर्मा ने बिसानी स्कूल पहुंचकर छठवीं से लेकर आठवीं तक माध्यमिक खन्ङ में एवं 9वीं से 10वीं तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के इस प्रदुषण और भागदौड भरे वातावरण में हमें संक्रामक बीमारियां घेर लेतीं हैं और हम अस्वस्थ्य हो जाते है। जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पङता है इसलिये सदैव स्वच्छ रहने के लिये फल, सब्जियां व मेवे खाते हुए ३० मिनट तक व्यायाम करें। इस अवसर पर माध्यमिक खंङ के प्रधान अध्यापक रावेन्द्र तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षक सुभाष गुप्ता मौजूद रहे।
Created On :   30 Jan 2025 10:40 AM IST