- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो अपह्रत नाबालिक बालिकाओं को गुनौर...
Panna News: दो अपह्रत नाबालिक बालिकाओं को गुनौर पुलिस ने किया दस्तयाब
- दो अपह्रत नाबालिक बालिकाओं को गुनौर पुलिस ने किया दस्तयाब
- थाना में उपस्थित होकर फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज
Panna News: थाना गुनौर अंतर्गत २१ अक्टूबर २०२४ को थाना में उपस्थित होकर फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिक बहिन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर ले गये। फरियादी की सूचना पर थाना गुनौर में धारा १३७ बीएनएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी गुनौर सुशील कुमार अहिरवार द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण थोटा को दी गई जिस पर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी गुनौर द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपह्रता के संबध में जानकारी जुटाते हुए संभावित स्थानों पर तलाश-पतारसी की गई।
यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, कृषि महाविद्यालय में युवा संवाद का आयोजन
जिस पर पुलिस द्वारा सार्थक परिणामों के फलस्वरूप अपह्रता पीडिता को कल्दा चौकी क्षेत्र से आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया गया है। पीडिता के कथनों के आधार पर आरोपी के द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसला कर अपहरण करना पाया गया जिससे धारा 87 बीएनएस की बढोत्तरी की गई। आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनांक ११ सितम्बर २०२४ को फरियादी के द्वारा थाना गुनौर में उसकी नाबालिक बालिका के अपहरण सम्बंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसे भी पुलिस के द्वारा खोज कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सफीक मोहम्मद, नाथूराम पाण्डेय, जे.पी. अहिरवार चौकी प्रभारी कल्दा, आरक्षक बेटालाल पटेल व मोनिका पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे तथा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
Created On :   24 Oct 2024 10:35 AM IST