- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना से अयोध्या तक गोविन्द सिंह...
Panna News: पन्ना से अयोध्या तक गोविन्द सिंह बागरी ने पूरी की साइकिल यात्रा, भगवान के दर्शन उपरांत दान की जरूरतमंद को नई साइकिल

- आस्था के साथ समाजसेवा भी
- पन्ना से अयोध्या तक गोविन्द सिंह बागरी ने पूरी की साइकिल यात्रा
- भगवान के दर्शन उपरांत दान की जरूरतमंद को नई साइकिल
Panna News: पन्ना देवेन्द्रनगर के ग्राम फुलवारी निवासी गोविन्द सिंह बागरी जो कि १०वीं बटालियन एसएएफ सागर में तैनात है और वर्तमान में पुलिस लाईन पन्ना में पदस्थ हैं। उनके द्वारा अवकाश लेकर दिनांक १७ मार्च २०२५ से पन्ना के श्री जुगल किशोर मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन कर नई साइकिल खरीदकर उससे अयोध्या तक भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन की अभिलाषा के साथ अपनी यात्रा शुरू की और पन्ना से चित्रकूट होते हुए मार्ग में पडने वाले विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए। २४ मार्च को वह अयोध्या पहुंच गए। उनकी इस यात्रा में सबसे खास बात यह रही कि रास्ते में उनके द्वारा किसी होटल अथवा ढाबे में भेाजन नहीं किया गया केवल चलने वाले धार्मिक भण्डारा अथवा किसी के द्वारा आमंत्रित करने पर ही भोजन लिया गया।
साथ ही रूकने के लिए किसी मंदिर का ही सहारा लिया गया और पूरे रास्ते लोगों से मिलकर नशामुक्त जीवन जीने सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को संदेश दिया गया। अंत में अयोध्या पहुुंचकर सरयू नदीं में स्नान करने के बाद भगवान श्री रामलला सरकार के दर्शन के बाद उनके मन में विचार आया कि उनके द्वारा जो नई साइकिल खरीदी गई है उसका इस यात्रा के साथ उद्देश्य पूरा हो गया और यह साइकिल किसी जरूरतम के काम आयेगी। इसी के साथ उनके द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति को तलाशा गया जो वास्तव में जरूरतमंद हो तथा किसी भी प्रकार से नशा न करता हो। जिस पर उनके द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम आनंद मौर्या है वह अयोध्यावासी है और काफी गरीब परिवार से हैं तथा एक पूजन-पाठ की सामग्री बेंचने वाली दुकान पर मात्र ९ हजार रूपए की वेतन पर काम करते हैं। श्री बागरी द्वारा उसे अपनी नई साइकिल दान कर दी गई। ऐसे लोग वास्तव में समाज को एक संदेश देते हैं कि मन मेें दृढ संकल्प हो तो धर्म के साथ समाजसेवा भी की जा सकती है।
Created On :   27 March 2025 12:11 PM IST