Panna News: वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना की साधारण सभा बैठक सम्पन्न

वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना की साधारण सभा बैठक सम्पन्न
  • दक्षिण वनमण्डल पन्ना के सभागार में
  • वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना की साधारण सभा बैठक सम्पन्न

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना के सभागार में दोपहर ०३ बजे से सोलहवीं साधारण सभा नरेश सिंह यादव वन संरक्षक वृत्त छतरपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कोरम पूर्ण रहा तथा बैठक में समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी अनुपम शर्मा वनमण्डलाधिकारी एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने प्रस्तुत की। उक्त बैठक में श्रीमती मीना राजे परमार जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना, सुश्री प्रभा गोंड अध्य्क्ष वन स्थाई समिति, डॉ. कल्पना तिवारी, उप वनमण्डलाधिकारी पवई, अशोक चतुर्वेदी अतिरक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, आर.के. सतनामी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना, सूरज पाण्डेय सहायक प्रबंधक डीआईसी पन्ना, नितिन निगम उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा, राजित द्विवेदी वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा, अभय दुबे वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा, नीतेश पटेल वन परिक्षेत्राधिकारी पवई, आर.पी. अरजरिया काष्ठागार अधिकारी पन्ना के साथ-साथ समस्त परिक्षेत्रों के संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं महिला सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।

वनमण्डल अधिकारी ने सूचित किया कि इस वर्ष वन धन विकास केंद्र कल्दा के माध्यम से आचार चिरौंजी को न्यूनतम समर्थन मूल्य 130 रूपए या उससे अधिक पर क्रय किया जाएगा। इससे वनों पर आश्रित आदिवासी संग्राहकों को लाभ मिलेगा। वन स्थारई समिति अध्यक्ष प्रभा गौड़ ने समस्त उपस्थितियों को समझाया कि ग्रामीणों और समिति सदस्यों को वन विभाग के साथ जनसहभागिता दिखाते हुए वन संरक्षण की दिशा में कार्यरत रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि वन विभाग को प्राथमिकता से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे ने दक्षिण पन्ना वनमण्डल की पहल और कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने वन समिति सदस्यों से आव्हान किया कि संग्राहक आचार, चिरौंजी को कच्चा नहीं तोड़ें और वन भूमि पर अतिक्रमण नहीं करनें का संकल्प दिलाया गया। वन संरक्षण नरेश यादव ने भी दक्षिण पन्ना वनमण्डल के सक्रियता एवं किये जा रहे नवाचार की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने वन अधिकारियों और कर्मचारियों को नवाचार करके वनों पर आश्रित समुदायों के बेहतरी के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। साधारण सभा का आयोजन कराये जाने पर समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई। कार्यकम का सफल संचालन नीतेश पटेल वन परिक्षेत्राधिकारी पवई द्वारा किया गया।

Created On :   28 Feb 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story