- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गहोई...
Panna News: हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गहोई दिवस, बच्चों एवं महिलाओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
- हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गहोई दिवस
- बच्चों एवं महिलाओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Panna News: गहोई समाज के तत्वाधान में अमानगंज में आज गहोई दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। गहोई दिवस के अवसर पर अमानगंज नगर में शोभायात्रा बैण्ड-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान कलाकरों द्वारा पारंपरिक दिवारी नृत्य की प्रस्तुति करते हुए नगर के लोगों का मनमोह लिया। शोभायात्रा गहोई धर्मशाला से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए साई मंडपम में सम्पन्न हुई जहां पर गहोई दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि कैलाश मोदी द्वारा सूर्य भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश वर्मा तथा भाजपा के नेता तरूण पाठक द्वारा अपनी उपस्थिति प्रदान कर समाज के लोगों का उत्साहवर्धन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाओं तथा बच्चों एवं बच्चियों ने आकर्षक संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। गहोई दिवस के आयोजित कार्यक्रम में समाज के ६५ वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाज के भरत गुप्ता, मनीष छिरौल्या, संध्या बडेरिया, गोविन्द प्रसाद छिरौल्या अध्यक्ष गहोई समाज, रानी मोदी, शिवम कुरैले, कुं सुभी छिरौल्या आदि के कुशल संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनीष रेजा, शिवम कुरैले, रिया छिरौल्या, गुड्डू मोदी, दीपक सुहाने, रवि महतेले ने किया। आयोजित कार्यक्रम राजेश छिरौल्या, जीतू मोदी, अवनीश मोदी, अनीस मोदी, अंकुश मोदी, गुड्डे छिरौल्या, लल्लू रावत, हरिकांत रेजा, संतोष बरसैया, जानकी लक्ष्मी, अजय बडेरिया, बाबा, बिहारी लाल मोदी, आदि की सक्रिय भूमिका रही।
Created On :   20 Jan 2025 11:57 AM IST