- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई के वार्ड क्रमांक 4 से चौदह...
Panna News: पवई के वार्ड क्रमांक 4 से चौदह वर्षीय बालक लापता, पिता को स्कूल जाने का कहकर हुआ लापता
![पवई के वार्ड क्रमांक 4 से चौदह वर्षीय बालक लापता, पिता को स्कूल जाने का कहकर हुआ लापता पवई के वार्ड क्रमांक 4 से चौदह वर्षीय बालक लापता, पिता को स्कूल जाने का कहकर हुआ लापता](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1399853-whatsapp-image-2025-02-02-at-200936.webp)
- पवई के वार्ड क्रमांक 4 से चौदह वर्षीय बालक लापता
- पिता को स्कूल जाने का कहकर हुआ लापता
Panna News: पवई थाना के ग्राम उमरहट निवासी करुणेश लोधी उर्फ खुशी लाल लोधी का छोटा बेटा जयराम लोधी बीते 5 दिनों से लापता है जिससे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार ग्राम उमरहट निवासी परिवार सहित बच्चों को पढ़ाने के लिए पवई नगर के वार्ड क्रमांक ०4 में रहता था उसका छोटा लडक़ा जयराम लोधी उम्र 14 वर्ष कक्षा नवमी में हनुमान बाल मंदिर में पढ़ता था। बीते 28 जनवरी को सुबह 10 बजे वह स्कूल का कहकर घर से चला गया। जब शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने विद्यालय में पता किया तो पता चलाा कि वह विद्यालय गया ही नहीं। इसके बाद आसपास व रिश्तेदारी में उसकी तलाश की गई परंतु कहीं पता नहीं चला तो 29 जनवरी को पवई पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लापता बालक के पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Created On :   3 Feb 2025 1:33 PM IST