- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विभागीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट में...
Panna News: विभागीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट में खेले गये चार मैच
![विभागीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट में खेले गये चार मैच विभागीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट में खेले गये चार मैच](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402007-whatsapp-image-2025-02-09-at-192615.webp)
- शासकीय विभागों में अंतर समन्वय के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेण्ट आयोजित
- विभागीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट में खेले गये चार मैच
Panna News: शासकीय विभागों में अंतर समन्वय के उद्देश्य से विभागीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट आयोजित कराया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को चार मैच खेले गये। जिसमें पहला मैच पुलिस विभाग एवं नगरपालिका पन्ना के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगरपालिका विभाग की टीम ने निर्धारित 10 ओवर 103 रन बनाए। नगरपालिका की टीम से सानू खरे ने 65 रनों की पारी खेली। पुलिस विभाग की टीम ने इस रोमांचक मैच में यह लक्ष्य 9.1 ओवर में हासिल किया। पुलिस विभाग की तरफ से 39 रन बनाने वाले वीरेंद्र अहिरवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा मैच सीनियर 11 एवं फारेस्ट-11 के बीच खेला गया। सीनियर-11 ने निर्धारित 10 ओवर में 107 रनों स्कोर बनाया।
फारेस्ट-11 ने 10 ओवर में 78 रन ही बना सकी। सीनियर-11 के प्रभास खरे ने शानदार 58 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच पुलिस विभाग एवं आईटीआई के मध्य खेला गया। पुलिस विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों के विशाल स्कोर खडा किया। पुलिस विभाग की तरफ से विकास ने 26 गेंदों पर 81 रनो की आतिशी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईटीआई की टीम 68 रन ही बना सकी। विकास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच सीनियर 11 एवं कृषि-11 के मध्य खेला गया। कृषि-11 ने निर्धारित 10 ओवर में 82 रनों का स्कोर बनाया। सीनियर 11 ने 7.5 ओवर्स में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। सीनियर-11 की तरफ से 42 रनों की पारी खेलने वाले प्रभास खरे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Created On :   10 Feb 2025 10:32 AM IST