- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध चार देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर...
Panna News: अवैध चार देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर सहित छ: जिन्दा कारतूस जप्त

- अवैध चार देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर सहित छ: जिन्दा कारतूस जप्त
- चार आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार रखने व खरीद-फरोख्त का मामला
- नवागत थाना प्रभारी की बडी कार्यवाही
Panna News: अमानगंज थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने व खरीद-फरोख्त की सूचनाओं पर अलग-अलग स्थानों से चार संदिग्धो को पकडकर ली गई तलाशी में अवैध चार देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर तथा छ: जिन्दा कारातूस जप्त किए गए है। थाना प्रभारी अमानगंज माधवी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर चार आरोपियों राजेन्द्र व्यास पिता दिनेश व्यास उम्र 20 वर्ष निवासी महेबा थाना अमानगंज, मनोज विश्वकर्मा पिता सिल्ला विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चिखला थाना सिमरिया, राजन उर्फ साजन पिता कमलेश रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी महेबा थाना अमानगंज, महेन्द्र विश्वकर्मा पिता शिवराज विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी रूपझिर थाना रैपुरा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पूरे मामले संलिप्त एक अन्य आरोपी दंगल उर्फ ऋषिराज सिंह धंधेरे पिता बबलू राजा धंधेरे निवासी चिखला थाना सिमरिया के फरार होने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
पुलिस द्वारा अवैध हथियार आरोपियों से बरामद किए गए है उनमें 01 रिवॉल्वर, 315 बोर की 03 देशी कट्टे, 12 बोर का 01 देशी कट्टा व 06 जिंदा कारतूस शामिल है। पुलिस द्वारा चारों कार्यवाहियों में पृथक-पृथक कुल चार प्रकरण दर्ज किए गए है। चारों गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जा चुका है। एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज सहित स्टाफ उपनिरीक्षक डी.पी. मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिर्की, शिवराम नायक, बुद्धीलाल कोल, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, शिवम शर्मा, राजीव मिश्रा, आरक्षक द्वारका सतीश, सलीम, लक्षमण, अरविन्द विश्वास, लखन गिरधारी, तुलसीदास, महिला आरक्षक नीतू, रागिनी सहित सायबर सेल टीम का सराहनीय भूमिका रही है।
Created On :   10 April 2025 1:55 PM IST