Panna News: भगवान शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम ३ मार्च को

भगवान शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम ३ मार्च को
  • शहर के बड़ा बाजार मटया तालाब के समीप स्थित
  • भगवान शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय कार्यक्रम ३ मार्च को

Panna News: शहर के बड़ा बाजार मटया तालाब के समीप स्थित मां शारदा देवी मंदिर में भगवान श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो ०8 मार्च को भंडारे के साथ संपन्न होगा। इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसोरिया एवं उनकी धर्म पत्नि हेमलता चंसोरिया बनेंगे। गौरतलब हो कि शारदा देवी मंदिर प्रांगण में शिवजी के मंदिर का पूरी भव्यता के साथ निर्माण कार्य कराया गया है और उसमें शिवजी के पूरे परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पंडित शैलेंद्र पाण्डेय होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ०3 मार्च दिन सोमवार को गणेश पूजन, हेमाद्रि संकल्प शुद्धि भव्य कलश यात्रा एवं जलाधिवास ०4 मार्च को अन्नादिवास ०5 मार्च को देवार्चन, फलादिए पुष्पादिवस एवं अन्यवास, ०6 मार्च दिन गुरुवार को नगर भ्रमण महाभिषेक एवं सैयाधिवास ०7 मार्च दिन शुक्रवार को देवार्चन हवन मूर्ति, न्यास प्राण प्रतिष्ठा, चारों धाम हवन पूर्ण आहुति एवं महाआरती का आयोजन होगा। ०8 मार्च दिन सोमवार को महाप्रसादी एवं भंडारा होगा। मुख्य यजमान विजय चंसोरिया ने शहरवासियों से इस आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   2 March 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story