Panna News: कच्चे घर में लगी आग गृहस्थी का सामान एवं दस्तावेज जले, भैंस झुलसी, धरमपुर थाना की नरदहा चौकी अंतर्गत ग्राम मकरी की घटना

कच्चे घर में लगी आग गृहस्थी का सामान एवं दस्तावेज जले, भैंस झुलसी, धरमपुर थाना की नरदहा चौकी अंतर्गत ग्राम मकरी की घटना
  • कच्चे घर में लगी आग गृहस्थी का सामान एवं दस्तावेज जले
  • धरमपुर थाना की नरदहा चौकी अंतर्गत ग्राम मकरी की घटना

Panna News: जिले के धरमपुर थाना की नरदहा चौकी अंतर्गत ग्राम मकरी में बीती रात लगभग ०9 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग भडकने से कच्चे मकान सहित गृहस्थी का सामान, कपडे एवं दस्तावेज इत्यादि जलकर खाक हो गए हैं एवं किसान की एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीडित श्याम सुंदर लोध और राम कृपाल लोध ने बताया कि बीती रात लगभग 9 बजे भोजन उपरांत घर के सभी लोग सोने चले गए थे तभी आग की आंच से रामकृपाल लोध की नींद खुल गई जिसने देखा कि घर में आग भडक चुकी है। आनन-फानन में एक भैंस की रस्सी काट दी जिससे वह घर से बाहर भाग गई और जलने से बच गई लेकिन दूसरी भैंस की रस्सी नहीं काट पाने से वह बुरी तरह से झुलस गई एवं घर में रखा गृहस्थी का सामान कपडे एवं दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए। कडाके की ठंड में हुई आगजनी की घटना से परिवार परेशान है और प्रशासन से मदद की उम्मीद में है।

Created On :   26 Dec 2024 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story