Panna News: बीस वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर लात-घूसों से मारपीट

बीस वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर लात-घूसों से मारपीट
  • बीस वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर लात-घूसों से मारपीट

Panna News: अमानगंज थाना के ग्राम दग्धा में २० वर्ष पुराने विवाद की बुराई पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी संत कुमार पिता बाबूलाल कुशवाहा उम्र ४० वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि वर्ष २००४ में उसका विदेश कुशवाहा से झगड़ा हो गया था जिसकी रिपोर्ट मेेरे द्वारा की गई थी तभी से विदेश कुशवाहा बुराई मानता है। पुराने विवाद की बुराई पर दिनांक १८ अक्टूबर को रात्रि में लगभग ०९ बजे जब मैं घर जा रहा था विदेश कुशवाहा ने अपने घर के सामने मुझे देखकर गालियां दीं मना किया तो लिपट गया और लात-घूसों से मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय की एनएसएस टीम ने लक्ष्मीपुर ग्राम में चलाया नशामुक्ति व स्वच्छता अभियान

मौके पर गांव के सुनील तैलंग एवं मनोज भटनागर ने आकर बीच-बचाव किया था फिर मंै अपने घर चला गया था। इसके बाद दिनांक २१ अक्टूबर को सुनील तैलंग के घर के सामने विदेश कुशवाहा मिला और गालियां देते हुए बोला उस दिन बच गया था किसी जान से खत्म कर देगें। फरियादी संत कुमार की रिपोर्ट पर आरोपी विदेश कुशवाहा के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का घटित पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -57 लाख की लागत से निर्मित होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विधायक पन्ना ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

Created On :   23 Oct 2024 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story